‘वह थोड़ा मानसिक रूप से थका हुआ है’- रोहित शर्मा के वर्कलोड मैनेजमेंट को लेकर बोले शेन वाटसन

आईपीएल 2023 में अभी तक रोहित शर्मा रंग में नजर नहीं आए हैं।

Advertisement

Shane Watson and Rohit Sharma (Image Credit- Twitter)

ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के पूर्व हरफनमौला खिलाड़ी शेन वाटसन ने भारतीय क्रिकेट टीम और मुंबई इंडियंस के कप्तान हिटमैन रोहित शर्मा के वर्कलोड मैनेजमेंट को लेकर बड़ा बयान दिया है। वाटसन का मानना है कि रोहित शर्मा क्रिकेट पैक शेड्यूल से सही तरीक से डील नहीं कर पा रहे हैं।

Advertisement
Advertisement

वाटसन ने रोहित को लेकर कही ये बड़ी बात

बता दें कि ग्रेड क्रिकेटर यूट्यूब चैनल पर बात करते हुए शेन वाटसन ने रोहित शर्मा को लेकर बड़ा बयान दिया है। वाटसन ने कहा- अपनी मानसिक ऊर्जा को मैनेज करना बहुत बड़ी चुनौती है। इंटरनेशनल क्रिकेटर भी काफी क्रिकेट खेलते हैं, लेकिन भारतीय क्रिकेटर साल भर क्रिकेट खेलते हैं।

वाटसन ने आगे कहा- रोहित शर्मा के साथ यह बहुत अधिक है, क्योंकि वह इस समय भारतीय टीम के तीनों फाॅर्मेट के कप्तान हैं। अगर वह थका हुआ नजर आता है तो आप यह देख सकते हैं कि ऐसा क्यों है।

रोहित शर्मा की बात आती है तो हमने उनका सर्वश्रेष्ठ देखा है। लेकिन आईपीएल के पिछले चार या पांच वर्षो में वह बिल्कुल भी निरंतर नहीं रहे हैं। आप उसके लिए ऐसी बातें नहीं करना चाहते क्योंकि जब वह फाॅर्म में होता है, तो दुनिया के किसी भी सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज को निशाने पर ले सकता है।

मुझे नहीं पता है कि उसके साथ क्या हो रहा है, लेकिन ये बात सच है कि वह लगातार नर नहीं बना पा रहा है। आईपीएल के पिछले चार-पांच सालों में ऐसा कोई भी साल नहीं रहा है जब मैंने उसे डाॅमिनेट करते हुए देखा हो।

दूसरी ओर आपको आईपीएल 2023 में हिटमैन रोहित शर्मा के प्रदर्शन के बारे में बताएं तो वह इस सीजन रंग में नजर नहीं आए हैं। जारी सीजन में रोहित ने 7 मैचों में 25.86 की औसत से सिर्फ 181 रन ही बनाए हैं। इस दौरान उनके बल्ले से सिर्फ एक अर्धशतक निकला है।

Advertisement