अगर मैं ड्रेसिंग रूम में गया होता तो भारत मैनचेस्टर टेस्ट जरूर खेलती और उसे जीतती भी: रवि शास्त्री
इस टेस्ट मुकाबले को 2022 में एजबेस्टन में पुनर्निर्धारित किया गया और इंग्लैंड की टीम ने इसे 7 विकेट से जीता। इसके साथ ही इंग्लैंड ने सीरीज को बराबरी पर अंत किया।
अद्यतन - Aug 24, 2022 2:48 pm

पिछले साल जब BCCI और ECB ने आपसी सहमति से मैनचेस्टर में पांचवें टेस्ट को स्थगित करने का फैसला किया तब कई प्रशंसक और कुछ पूर्व खिलाड़ी इस फैसले से नाखुश दिखे। तमाम लोगों को ऐसा लग रहा था कि कुछ तो गड़बड़ है और ऐसा लगे भी क्यों ना, कुछ ही दिनों बाद IPL भी शुरू होने वाला था।
बोर्ड द्वारा टेस्ट को स्थगित करने का कारण भारतीय शिविर में कोविड प्रकोप को बताया गया। उस समय कुछ खिलाड़ियों और सहयोगी स्टाफ की कोविड रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी। इस लिस्ट में मुख्य कोच रवि शास्त्री का नाम भी शामिल था।
रवि शास्त्री पहले व्यक्ति रहे जो उस समय कोविड संक्रमित हुए। इस बात की पुष्टि हो गई कि वो 10 सितंबर को खेले जाने वाले टेस्ट मुकाबले में शामिल नहीं होंगे, लेकिन धीरे-धीरे यह संक्रमण का असर पूरे भारतीय कैंप में देखने को मिला। इस मुकाबले को तब स्थगित कर दिया गया जब भारत ने ECB से ऐसा करने के लिए कहा।
हाल ही में रवि शास्त्री ने अपने एक इंटरव्यू में कहा कि अगर वो भारतीय ड्रेसिंग रूम में होते और भारतीय टीम ने वो मुकाबला खेला होता तो वह उसे जीत जाते।
एशिया कप के शुरू होने से पहले स्टार स्पोर्ट्स ने एक प्रेस कांफ्रेंस का आयोजन किया जिसमें रवि शास्त्री ने कहा कि, ‘जब मुझे पिछले साल कोविड हुआ था तब मैं 6-7 दिनों में ड्रेसिंग रूम जा सकता था और मैं आपसे वादा करता हूं कि अगर मैं उन 6 से 7 दिनों में ड्रेसिंग रूम गया होता तो भारत ओल्ड ट्रैफर्ड में टेस्ट मुकाबला खेलता और जीतता भी। इस टेस्ट मुकाबले को 2022 में एजबेस्टन में पुनर्निर्धारित किया गया और इंग्लैंड की टीम ने इसे 7 विकेट से जीता। इसके साथ ही इंग्लैंड ने सीरीज को बराबरी पर अंत किया।
विराट कोहली से ज्यादा मेहनती और फिट खिलाड़ी कोई नहीं है: रवि शास्त्री
27 अगस्त से एशिया कप 2022 की शुरुआत होने वाली है। सभी की निगाहें विराट कोहली के ऊपर होगी जिनका फॉर्म इस समय काफी निराशाजनक रहा है। सभी यही चाह रहे होंगे कि कोहली इस टूर्नामेंट में अपने पुराने फॉर्म में वापस लौटे। इसी के साथ रवि शास्त्री ने विराट कोहली का समर्थन करते हुए उन्हें भारतीय टीम का सबसे फिट खिलाड़ी कहा है।
उन्होंने कहा कि, ‘भारतीय टीम में विराट कोहली से ज्यादा मेहनती और फिट खिलाड़ी कोई नहीं है और यह बात में पूरा अनुभव के साथ कह सकता हूं। उनसे ज्यादा मेहनत कोई खिलाड़ी नहीं करता, वह एक मशीन है। बस उन्हें अपनी मानसिकता को सही जगह पर लगाना है और बेहतरीन प्रदर्शन करना है।
एक खिलाड़ी के रूप में आपको अच्छा प्रदर्शन करने की जरूरत होती है और सिर्फ 1-2 पारियां ही बदलाव ला सकती है। मुझे पूरा भरोसा है कि विराट कोहली बहुत जल्द ही अपने शानदार फॉर्म में वापस लौटेंगे।