'विराट कोहली की कप्‍तानी में अगर मैं खेलता, तो भारत....'- श्रीसंत ने किया अजीबोगरीब दावा - क्रिकट्रैकर हिंदी

‘विराट कोहली की कप्‍तानी में अगर मैं खेलता, तो भारत….’- श्रीसंत ने किया अजीबोगरीब दावा

2007 और 2011 वर्ल्ड कप जीतने वाली टीम का हिस्सा थे एस श्रीसंत।

S Sreesanth & Virat Kohli   (Photo Source: Twitter)
S Sreesanth & Virat Kohli (Photo Source: Twitter)

पूर्व भारतीय तेज गेंदबाज एस श्रीसंत उन खिलाड़ियों में से एक हैं जो 2007 टी-20 विश्व कप विजेता टीम और 2011 विश्व कप जीतने वाली टीम का हिस्सा रह चुके हैं। श्रीसंत को भारतीय फैंस आज भी उस एक कैच के लिए याद रखते हैं जो उन्होंने 2007 टी-20 वर्ल्ड कप के फाइनल में मिस्बाह उल हक़ को आउट करने के लिए पकड़ा था। हालांकि उसके बाद 39 वर्षीय श्रीसंत स्पॉट फिक्सिंग के आरोपों के कारण काफी सालों तक क्रिकेट से दूर रहे थे।

हालांकि इस दौरान उन्होंने उम्मीद नहीं हारी और नौ साल के लंबे इंतजार के बाद फर्स्ट क्लास क्रिकेट में वापसी की। लेकिन भारत में वापसी करने का उनका सपना पूरा नहीं हो सका और उन्होंने मार्च 2022 में क्रिकेट के सभी प्रारूपों से संन्यास की घोषणा कर दी।

टीम इंडिया को तीन और वर्ल्ड कप दिला सकता था- एस श्रीसंत

2013 में चैंपियंस ट्रॉफी जीतने के बाद से भारत ने अभी तक एक भी आईसीसी ट्रॉफी नहीं जीती है और इसको लेकर क्रिकेट जगत में काफी बातें हुई हैं। लेकिन टाइम्स नाउ के साथ एक बातचीत में, एस श्रीसंत ने एक हैरान करने वाला दावा किया। उन्होंने कहा कि, “अगर मैं विराट की कप्तानी में टीम का हिस्सा होता, तो भारत 2015, 2019 और 2021 में विश्व कप जीत जाता।”

जसप्रीत बुमराह इस समय दुनिया के उन गिने-चुने तेज गेंदबाजों में से एक हैं जो अपनी शानदार यॉर्कर के लिए जाने जाते हैं। हालांकि, अपने दिनों में श्रीसंत भी शानदार यॉर्कर डालने की क्षमता रखते थे। और अपनी इस बातचीत के दौरान उन्होंने यॉर्कर फेंकने को लेकर भी बात की।

श्रीसंत ने कहा कि, “खेलते समय कल्पना करना महत्वपूर्ण है और छोटे क्षेत्रों में कोई फर्क नहीं पड़ता। बल्कि यहां ऐसी चाल सीखना बेहतर है क्योंकि कुछ विकर्षण हैं। मेरे कोच ने मुझे सिखाया कि टेनिस गेंदों से कैसे यॉर्कर फेंकना है। उन्होंने यह भी सुझाव दिया कि अभ्यास व्यक्ति को पूर्ण बना सकता है और कभी भी कुछ भी नहीं सोचना मुश्किल है। अगर आप बुमराह से पूछेंगे, तो वह कहेगा कि यह आसान है।”

close whatsapp