IND vs AUS : अगर भारत ऐसा नहीं करता है तो ड्रॉ को जीत के तौर पर देखना होगा- दिनेश कार्तिक

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मुकाबला लंदन के ओवल में खेला जा रहा है।

Advertisement

Dinesh Karthik And Team India (Photo Source: Twitter)

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मुकाबला लंदन के ओवल में खेला जा रहा है। पहला दिन ऑस्ट्रेलिया टीम के नाम रहा, जहां उसने दिन का खेल समाप्त होने तक 3 विकेट पर 327 रन बनाकर खुद को मजूबत स्थिति में पहुंचा दिया। पहले दिन ट्रैविस हेड (146*) ने शानदार शतक लगाया। वहीं स्टीव स्मिथ भी 95 रन बनाकर नाबाद लौटे।

Advertisement
Advertisement

इससे पहले मैच में भारत ने अच्छी शुरुआत करते हुए लंच के तुंरत बाद महत्वपूर्ण विकेट चटकाए, जिसके बाद ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 76/3 हो गया। इसके बाद ट्रैविस हेड और स्टीव स्मिथ ने पारी को संभाला और ऑस्ट्रेलिया की मजबूत वापसी कराई।

वहीं खेल के दूसरे दिन से पहले पूर्व भारतीय क्रिकेटर दिनेश कार्तिक ने रोहित शर्मा एंड कंपनी के लिए खतरे की घंटी की बात कही है। उन्होंने कहा कि भारत को किसी भी कीमत पर ऑस्ट्रेलिया को 420 से पहले रोकना होगा और शुरुआती विकेट चटकाने होंगे।

अगर ऐसा नहीं होता है तो हम मैच में काफी पीछे हो जाएंगे- दिनेश कार्तिक

क्रिकबज से बात करते हुए दिनेश कार्तिक ने कहा, अगर भारत को मैच में वापसी करनी है तो कोई गलती की गुंजाइश नहीं है। केवल एक मौका है वापसी का अगर वे 3 शुरुआती विकेट चटकाते हैं। लेकिन अगर ऐसा नहीं होता है तो हम मैच में काफी पीछे हो जाएंगे। फिर तुरंत हम ड्रॉ को जीत के रूप में देखने लगेंगे। ऑस्ट्रेलिया बल्लेबाजी लाइन काफी लंबी है। अगर आप उन्हें 400-420 पर नहीं रोक पाते हैं तो यह बहुत मुश्किल होने वाला है।

मुकाबले की बात करें तो ट्रैविस हेड और स्टीव की जोड़ी अब तक 200 से अधिक रनों की साझेदारी कर चुकी है। पहले दिन ऑस्ट्रेलिया ने 85 ओवर में 3 विकेट के नुकसान पर 327 रन बनाए। ट्रैविस हेड 146 और स्टीव स्मिथ 95 रन बनाकर नाबाद लौटे। वहीं भारत की ओर से मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज और शार्दुल ठाकुर को एक-एक विकेट मिला। दूसरे दिन खबर लिखे जाने तक ऑस्ट्रेलियाई टीम ने 5 विकेट के नुकसान पर 376 रन बना लिए हैं।

Advertisement