हार्दिक पांड्या की कप्तानी से प्रभावित होकर माइकल वॉन ने कर दी बड़ी भविष्यवाणी - क्रिकट्रैकर हिंदी

हार्दिक पांड्या की कप्तानी से प्रभावित होकर माइकल वॉन ने कर दी बड़ी भविष्यवाणी

माइकल वॉन ने गुजरात टाइटन्स (GT) की खिताबी जीत को एक शानदार उपलब्धि बताया।

Hardik Pandya and Michael Vaughan (Image Source: BCCI/IPL/Getty Images)
Hardik Pandya and Michael Vaughan (Image Source: BCCI/IPL/Getty Images)

इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 15वें सीजन में डेब्यू करने वाली फ्रेंचाइजी गुजरात टाइटन्स (GT) को पहला खिताब दिलाकर हार्दिक पांड्या सुपरस्टार बन गए हैं। इस समय  क्रिकेट जगत में सिर्फ और सिर्फ हार्दिक पांड्या और उनकी दमदार कप्तानी के चर्चे हो रहे हैं, क्योंकि भारतीय ऑलराउंडर ने बिना किसी कप्तानी के अनुभव के नई टीम गुजरात टाइटन्स (GT) को आईपीएल 2022 (IPL 2022) ट्रॉफी दिला दी है।

गुजरात टाइटन्स (GT) पर किसी को भी भरोसा नहीं था कि वें आईपीएल 2022 (IPL 2022) में ज्यादा आगे बढ़ पाएंगे, लेकिन हार्दिक पांड्या और उनकी टीम ने पहले ही सीजन में खिताब जीतकर आलोचकों का मुंह बंद कर दिया हैं। GT की सफलता में हार्दिक पंड्या का बतौर कप्तान और ऑलराउंडर बहुत बड़ा योगदान रहा हैं, और उनके इस शानदार प्रदर्शन के बदौलत उन्होंने दक्षिण अफ्रीका सीरीज के लिए भारतीय क्रिकेट टीम में वापसी कर ली है।

हार्दिक पांड्या की कप्तानी से बेहद प्रभावित हुए हैं माइकल वॉन

इस बीच, इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन ने हार्दिक पांड्या की शानदार कप्तानी की तारीफ करते हुए कहा कि भारतीय ऑलराउंडर आने वाले समय में टीम इंडिया का नेतृत्व करने के लिए तैयार हो जाएंगे। इंग्लैंड के जाने-माने कमेंटेटर ने  डेब्यू सीजन में गुजरात टाइटन्स (GT) की खिताबी जीत को एक शानदार उपलब्धि बताया, और साथ ही सभी विभागों में बेहतरीन करने के लिए नई फ्रेंचाइजी की तारीफ भी की।

माइकल वॉन ने आगे कहा अगर भारत को आने वाले कुछ सालों में नए कप्तान की जरूरत पड़ी, तो हार्दिक पांड्या से बेहतर विकल्प उनके हिसाब से कोई दूसरा नहीं है। उन्होंने ट्विटर पर लिखा: “यह नई फ्रेंचाइजी के लिए एक शानदार उपलब्धि है… अगर भारत को आने वाले एक-दो सालों में कप्तान की जरूरत होती है…तो मैं हार्दिक पांड्या को इस भूमिका के लिए नजरअंदाज नहीं करूंगा…शाबाश  गुजरात…#आईपीएल2022।”

यहां देखें माइकल वॉन की ट्विटर पोस्ट –

आपको बता दें, हार्दिक पांड्या ने इस सीजन में अपनी फ्रेंचाइजी के लिए सर्वाधिक 487 रन बनाए और साथ ही 8 विकेट भी लिए।  उन्होंने राजस्थान रॉयल्स (RR) के खिलाफ आईपीएल 2022 (IPL 2022) के फाइनल में तीन विकेट चटकाएं और साथ ही 34 रन बनाए, और गुजरात टाइटन्स (GT) की ऐतिहासिक जीत में अहम भूमिका निभाई।

 

close whatsapp