बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी: संजय मांजरेकर को भी भारतीय पिचों की सता रही चिंता

दोनों टीमों के बीच पहला टेस्ट 9 फरवरी से नागपुर में खेला जाएगा।

Advertisement

Sanjay Manjrekar. (Photo Source: Instagram)

9 फरवरी से भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी शुरू हो रही है और इस शानदार सीरीज से पहले भारतीय पिचों को लेकर तमाम लोग अपनी-अपनी राय सबके सामने रख रहे हैं। कई पूर्व खिलाड़ियों का कहना है कि इस शानदार सीरीज की पिचों में ज्यादा टर्न नहीं होनी चाहिए वहीं कुछ लोग इसके विपरीत अपना पक्ष रख रहे हैं।

Advertisement
Advertisement

अब इसी को लेकर भारत के पूर्व बल्लेबाज संजय मांजरेकर ने बड़ा बयान दिया है। उनकी मानें तो अगर अभी भी विराट कोहली भारतीय कप्तान होते और रवि शास्त्री टीम के मुख्य कोच होते तो पहले दिन से ही पिचों में स्पिन देखने को मिलती।

संजय मांजरेकर ने ESPNक्रिकइंफो में बातचीत के दौरान कहा कि, ‘तमाम लोग बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी का बेसब्री से इंतजार करते हैं। ऑस्ट्रेलिया टीम हमेशा से काफी मजबूत रही है और इसीलिए भारत यही चाहती है कि पहले दिन से ही पिच में स्पिनर्स को मदद मिले। इससे उनका काम काफी आसान हो जाएगा।’

अगर विराट और रवि होते तो पहले दिन से ही पिच में टर्न देखने को मिलती: संजय मांजरेकर

इस समय भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा है और मुख्य कोच राहुल द्रविड़। मांजरेकर की माने तो उन्हें नहीं पता कि इस सीरीज के लिए कैसी पिच तैयार की गई है। उनके मुताबिक जब भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली थे और मुख्य कोच रवि शास्त्री थे तब अपने घर में भारत को हराना नामुमकिन था और पिच में भी काफी टर्न देखने को मिलती थी।

उन्होंने आगे कहा कि, ‘अगर विराट और रवि होते तब पिच स्पिनर्स के लिए बनी होती। पहले सेशन से ही स्पिनर्स को काफी मदद मिल रही होती। मैं पक्का तो नहीं कह सकता लेकिन देखते हैं पहले दिन में इन पिचों में कितना टर्न मिलता है।’

दोनों टीमों के बीच पहला टेस्ट 9 फरवरी से नागपुर में खेला जाएगा। दूसरा टेस्ट 17 फरवरी से दिल्ली में। तीसरा 1 मार्च से धर्मशाला और चौथा टेस्ट 9 मार्च से अहमदाबाद में खेला जाएगा।

Advertisement