दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सीरीज के दौरान बल्लेबाजों की स्ट्राइक रेट से कोई समझौता नहीं चाहते राहुल द्रविड़ - क्रिकट्रैकर हिंदी

दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सीरीज के दौरान बल्लेबाजों की स्ट्राइक रेट से कोई समझौता नहीं चाहते राहुल द्रविड़

राहुल द्रविड़ ने भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका पहले टी20 मैच से पहले अपने विचार व्यक्त किए।

Rahul Dravid. (Photo Source: BCCI)
Rahul Dravid. (Photo Source: BCCI)

भारतीय हेड कोच राहुल द्रविड़ ने किसी विशेष खिलाड़ियों पर उंगली उठाए बिना अपने खिलाड़ियों से हाई स्कोरिंग मैचों में स्ट्राइक रेट बनाए रखने की बात कही है। दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पहले टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच से पहले एक वर्चुअल प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान द्रविड़ ने कई मुद्दों पर बात की। भारतीय प्रबंधन ने अपने दो शीर्ष क्रम के स्टार खिलाड़ियों, विराट कोहली और रोहित शर्मा को इस सीरीज से आराम देना का फैसला किया है।

रोहित शर्मा और विराट कोहली दोनों ने पिछले महीने इंडियन प्रीमियर लीग 2022 सीजन में खराब प्रदर्शन किया। भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने इस सीजन में 120.17 के स्ट्राइक रेट से सिर्फ 268 रन बनाए। साथ ही इस आईपीएल  सीजन में उनकी कप्तानी की भी काफी आलोचना की गई। दूसरी ओर, विराट कोहली के लिए भी यह टूर्नामेंट काफी खराब रहा था। कोहली इस पूरे आईपीएल सीजन में केवल 341 रन ही बना पाए थे।

खिलाड़ियों को अपना स्ट्राइक रेट बेहतर रखना होगा – राहुल द्रविड़

इस बीच पूर्व दिग्गज बल्लेबाज ने यह भी कहा कि, खिलाड़ियों को स्ट्राइक रेट बनाए रखने और चुनौतीपूर्ण परिस्थितियों में अपनी पारी को आगे बढ़ाने की जरूरत है। दक्षिण अफ्रीकी टीम ने भारत दौरे के लिए बहुत मजबूत लाइनअप की घोषणा की है और उम्मीद है कि वो दुनिया की नंबर एक टीम को कड़ी टक्कर देंगे।

सीरीज शुरू होने से पहले हेड कोच राहुल द्रविड़ ने वर्चुअस प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि, अगर एक हाई-स्कोरिंग मुकाबला होता है तो जाहिर है कि आप चाहेंगे कि आपके खिलाड़ी स्ट्राइक रेट बनाए रखें। अगर विकेट अधिक चुनौतीपूर्ण है तो भी आपको उसके अनुसार ढलना होगा।

द्रविड़ ने आगे कहा कि, मुझे भरोसा है कि हमारे शीर्ष क्रम के तीन बल्लेबाजों में से कोई भी मैच की स्थिति के अनुसार अपनी भूमिका निभाने में सक्षम होगा। हम अपने तीनों शीर्ष क्रम बल्लेबाजों की क्वालिटी जानते हैं। वे सभी टॉप क्लास के खिलाड़ी हैं। इस सीरीज में टॉप-3 थोड़ा अलग होगा और उन्हें अच्छी शुरुआत के साथ स्थिति को समझते हुए खेलना होगा।

close whatsapp