बॉल-टेंपरिंग स्कैंडल को लेकर कैंडिस वार्नर के आरोपों का मिचेल जॉनसन ने दिया मुंहतोड़ जवाब

डेविड वार्नर इस समय जारी आईपीएल 2023 में दिल्ली कैपिटल्स (DC) का नेतृत्व कर रहे हैं।

Advertisement

Mitchell Johnson, Candice Warner and David Warner. (Image Source: Instagram)

ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज डेविड वार्नर की पत्नी कैंडिस वार्नर ने हाल ही में 2018 में दक्षिण अफ्रीका दौरे पर हुई गेंद से छेड़छाड़ की घटना के बाद अनुभवी सलामी बल्लेबाज के साथ क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (CA) के व्यवहार को लेकर चौंकाने वाले खुलासे किए।

Advertisement
Advertisement

कैंडिस ने दावा किया कि डेविड वार्नर को क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (CA) से कोई सपोर्ट नहीं मिला और बॉल-टेंपरिंग स्कैंडल में फंसने के बाद मूल रूप से उन्हें खुद के भरोसे पर छोड़ दिया गया। उन्होंने यह भी कहा अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में खराब फॉर्म से जूझ रहे वार्नर को प्रशंसकों और चयनकर्ताओं का टारगेट बनाया गया है।

‘डेविड वार्नर का दुश्मन खुद का फॉर्म है’

अब पूर्व ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज मिचेल जॉनसन ने कैंडिस के आरोपों पर अपनी प्रतिक्रिया जाहिर करते हुए कहा कि डेविड वार्नर को उनके फॉर्म के कारण प्रशंसकों और चयनकर्ताओं का सपोर्ट नहीं मिल रहा है। जॉनसन ने कहा अगर पिछले प्रदर्शन के कारण ही खिलाड़ियों को मौका मिलता रहा, तो रिटायर्ड खिलाड़ियों में क्या बुराई है।

मिचेल जॉनसन ने द वेस्ट ऑस्ट्रेलिया के लिए अपने कॉलम में लिखा: ‘हम सभी ने एक सलामी बल्लेबाज के रूप में डेविड वार्नर के जबरदस्त करियर और उन्होंने जो कुछ भी हासिल किया है, उसकी सराहना की है। लेकिन बात ऐसी नहीं है, पिछले कुछ समय से उनका फॉर्म अच्छा नहीं है। इस सप्ताह टीवी शो द बैक पेज पर पैनल भूमिका में वार्नर की पत्नी कैंडिस ने उनका बचाव किया था।

कैंडिस की वफादारी की सराहना की जा सकती है, लेकिन यह सब थोड़ा अजीब और भयावह था, जब उसने कहा कि अगर डेव उस पहले टेस्ट में प्रदर्शन नहीं करते हैं, तो वे किस बल्लेबाज को लेकर आएंगे? मुझे उस तर्क से नफरत है। यदि खिलाड़ियों को केवल उनकी पिछली उपलब्धियों के आधार पर आंका जाता, तो डेनिस लिली अभी भी ऑस्ट्रेलिया के लिए गेंदबाजी की शुरुआत कर रहे होते और रिकी पोंटिंग नंबर 3 पर बल्लेबाजी कर रहे होते।’

Advertisement