पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर का हैरान करने वाला बयान, कहा- अगर अभी भारत के कप्तान विराट कोहली होते तो…..

वनडे वर्ल्ड कप से टीम इंडिया को लेकर राशिद लतीफ़ ने दिया बड़ा बयान।

Advertisement

Virat Kohli (Image Credit- Twitter)

वनडे वर्ल्ड कप 2023 5 अक्टूबर को अहमदाबाद में इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच मुकाबले के साथ शुरू होगा। क्रिकेट के इस महाकुंभ के शुरू होने में अब दो महीने से भी कम का समय बाकी रह गया है और फैंस के बीच इसको लेकर उत्साह चरम पर है। पहली बार विशेष रूप से भारत की मेजबानी में होने वाले इस टूर्नामेंट के लिए सभी टीमें जोर-शोर से तैयारी कर रही हैं।

Advertisement
Advertisement

इसी बीच पाकिस्तान के पूर्व विकेटकीपर-बल्लेबाज राशिद लतीफ ने आगामी वर्ल्ड कप में एशियाई टीमों को लेकर अपनी चिंता व्यक्त की है। उनका मानना है कि, उपमहाद्वीप की टीमें बीच के ओवरों में संघर्ष कर सकती हैं जहां तेजी से रन बनाने की जरूरत होती है। उनके अनुसार, इंग्लैंड, ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड जैसी अन्य टीमें बेहतर अनुकूल होंगी क्योंकि उनके बल्लेबाज हर समय तेजी से रन बनाने की क्षमता रखते हैं।

राशिद ने क्रिकेट बाज़ यूट्यूब चैनल पर कहा कि, “एक ऐसा क्षेत्र जहां मुझे लगता है कि एशियाई टीमों को इन टीमों से मुकाबला करने के लिए संघर्ष करना पड़ेगा, विशेष रूप से बीच के ओवरों में जब 50 ओवरों में भी तेज गति से रन बनाने की आवश्यकता होती है। इंग्लैंड, ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के बल्लेबाजों ने रिवर्स स्वीप और स्विच शॉट्स की ओर रुख किया है। वो आजकल स्पिनर्स के खिलाफ बहुत घातक हो गए हैं।”

राशिद लतीफ़ ने भारतीय मिडिल ऑर्डर को लेकर व्यक्त की अपनी चिंता

राशिद ने बताया कि भारत ने बल्लेबाजी क्रम में चौथे से सातवें नंबर तक बहुत अधिक बदलाव किए हैं। उनके अनुसार, यह टीम के लिए काफी हानिकारक हो सकता है। साथ ही में उन्होंने यह भी कहा कि विराट कोहली इस वक्त टीम के कप्तान नहीं है और शायद इसी वजह से भारतीय टीम मेगा इवेंट के लिए 100 प्रतिशत तैयार नहीं है।

राशिद ने आगे कहा कि, “भारतीय टीम मैनेजमेंट ने कई खिलाड़ियों के साथ प्रयोग किया है और अगर मैं उनकी बल्लेबाजी के बारे में बात करूं तो मध्य और निचले क्रम में कहें तो 4 से 7 तक, उन्होंने लगातार बदलावों के साथ किसी भी नए खिलाड़ी को टिकने नहीं दिया है। अगर उन्होंने विराट कोहली को कप्तान बने रहने दिया होता, तो भारत इस समय तक विश्व कप के लिए 100 प्रतिशत तैयार होता।”

Advertisement