अगर उनको मेरे IPL प्रदर्शन के बाद मुझे चुनना होता तो मैं इंग्लैंड दौरे के लिए टीम में शामिल होता: ऋद्धिमान साहा

ऋद्धिमान साहा ने IPL 2022 में कुल 11 मुकाबलों में 31.70 की औसत से 317 रन बनाए, जिसमें तीन अर्धशतक भी शामिल थे।

Advertisement

Wriddhiman Saha (Image Source: BCCI)

भारत के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋद्धिमान साहा को लगता है कि उन्हें इंग्लैंड के खिलाफ एक टेस्ट मुकाबले के लिए टीम में शामिल किया जाना चाहिए था। बता दें, साहा का फॉर्म इस IPL 2022 में कमाल का रहा था। दिग्गज विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक ने भी दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ महत्वपूर्ण मुकाबले में अर्धशतक जड़ टीम को जीत दिलाई थी।

Advertisement
Advertisement

हालाँकि साहा की कहानी इससे काफी अलग रही है। उनकी जगह अब ऋषभ पंत को टेस्ट टीम का पहला विकेटकीपर चुना जा रहा है। इशांत शर्मा, अजिंक्य रहाणे और चेतेश्वर पुजारा के साथ ऋद्धिमान साहा को भी इस साल की शुरुआत में श्रीलंका के खिलाफ खेले गए टेस्ट सीरीज के लिए टीम में शामिल नहीं किया गया था। हालांकि जहां एक तरफ चेतेश्वर पुजारा ने इस बार के काउंटी क्रिकेट में जबरदस्त प्रदर्शन किया। वहीं दूसरी ओर ऋद्धिमान साहा ने IPL 2022 में शानदार प्रदर्शन किया था।

बता दें, ऋद्धिमान साहा ने IPL 2022 में  गुजरात फ्रेंचाइजी ओर से शुरुआती पांच मुकाबले नहीं खेले थे। लेकिन जब उनको मौका मिला उसके बाद से वह टीम के महत्वपूर्ण खिलाड़ी बन गए। उन्होंने कुल 11 मुकाबलों में 31.70 की औसत से 317 रन बनाए थे, जिसमें तीन अर्धशतक भी शामिल थे। हालांकि इस प्रदर्शन के बावजूद उन्हें भारतीय टीम में शामिल नहीं किया गया।

मुझे नहीं लगता कि अब मुझे भविष्य में टीम में शामिल किया जाएगा: ऋद्धिमान साहा

ऋद्धिमान साहा को लगता है कि अब उन्हें भविष्य में भारतीय टीम में शामिल नहीं किया जाएगा। उन्होंने टीम के हेड कोच राहुल द्रविड़ और चयनकर्ताओं से बात की है। उनकी माने तो अगर उनके फॉर्म को देखा जाता तो उन्हें जरूर इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में भारतीय टीम में शामिल किया जाता। उन्होंने आगे कहा कि वो अब भविष्य के बारे में ज्यादा नहीं सोच रहे हैं और खेल का लुफ्त उठा रहे हैं।

ऋद्धिमान साहा ने स्पोर्ट्स तक में कहा, ‘मुझे चयनकर्ताओं ने और हेड कोच ने पहले ही बता दिया है कि अब भविष्य में मुझे शायद ही टीम में चुना जाए। और वैसे भी अगर उन्हें मुझे टीम में शामिल करना होता तो मेरे IPL प्रदर्शन को देखकर वो पहले ही मुझे इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट मुकाबले या दौरे में जरूर शामिल करते। तो फैसला हो चुका है और मैं अब सिर्फ क्रिकेट का लुफ्त उठा रहा हूं और भविष्य के बारे में ज्यादा नहीं सोच रहा हूं।’

Advertisement