बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के बीच में सुनील गावस्कर सेलेक्टर्स से इस्तीफे की मांग कर रहे हैं!

बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में अभी 2-1 से पीछे चल रही है ऑस्ट्रेलियाई टीम।

Advertisement

Sunil Gavaskar (Photo Source: Twitter)

बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में पिच को लेकर अब तक काफी सवाल खड़े हो चुके हैं। ऑस्ट्रेलियाई मीडिया से लेकर कई पूर्व खिलाड़ियों ने भारत की पिचों की जमकर आलोचना की है। वहीं ICC की ओर से इंदौर की पिच को खराब रेटिंग भी मिल चुका है। जिसपर भारत के पूर्व खिलाड़ी सुनील गावस्कर ने नाराजगी भी जताई थी। दरसअल इस बार सुनील गावस्कर ने ऑस्ट्रेलिया के चयनकर्ताओं की खामियों पर बात की है और उनसे आग्रह किया है कि अगर उनमें जिम्मेदारी की भावना है तो वे इस्तीफा दे दें।

Advertisement
Advertisement

बता दें भारत के पूर्व बल्लेबाज सुनील गावस्कर ने चयनकर्ताओं की आलोचनाएं करते हुए कहा कि ऑस्ट्रेलिया के पूर्व खिलाड़ी अपने खिलाड़ियों की आलोचना कर रहे हैं, लेकिन जो इस आलोचना के असली हक़दार हैं वो हैं ऑस्ट्रेलिया टीम के चयनकर्ता।

उन्होंने आगे कहा कि वे उन तीन खिलाड़ियों (जोश हेजलवुड, मिचेल स्टार्क और कैमरून ग्रीन) को कैसे चुन सकते हैं, जिन्हें वह जानते थे कि वे पहले दो टेस्ट मैचों में चयन के लिए उपलब्ध नहीं होंगे। इसका मतलब तो यह हुआ कि आधी सीरीज के लिए टीम मैनेजमेंट के पास चुनने के लिए मात्र 13 ही खिलाड़ी थे।

ऑस्ट्रेलिया चयनकर्ताओं को इस्तीफा देना चाहिए- सुनील गावस्कर

सुनील गावस्कर ने अपनी बात को जारी रखते हुए कहा कि  ‘इसके बाद ऑस्ट्रेलियाई चयनकर्ताओं ने एक नए खिलाड़ी (मैथ्यू कुहनेमैन) को टीम में शामिल किया, जबकि उनकी टीम के पास पहले से ही उनके (कुहनेमैन) जैसा एक गेंदबाज मौजूद था। अगर वह जानते थे कि उनकी टीम में पहले से मौजूद एक स्पिनर इतना परफेक्ट नहीं है तो फिर उसे शुरुआत में स्क्वॉड में चुना ही क्यों गया था? इसका मतलब तो यही होता है कि टीम प्रबंधन को 12 में से 11 खिलाड़ी चुनने पड़ रहे थे।

उन्होंने आगे कहा कि, अगर ऐसा है तो यह वाकई शर्मनाक है। ऐसे में अगर ऑस्ट्रेलियाई चयनकर्ताओं में थोड़ी सी भी अपनी जिम्मेदारी का आभास है तो उन्हें तुरंत इस्तीफा दे देना चाहिए, भले ही ऑस्ट्रेलियाई टीम अहमदाबाद टेस्ट जीतकर सीरीज को 2-2 से बराबर ही क्यों ना कर ले।

Advertisement