अगर शीर्ष क्रम में डेविड वार्नर अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पा रहे हैं तो उन्हें….: पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कोच ने सलामी बल्लेबाज को लेकर दिया बड़ा बयान
पिछली 25 पारियों में डेविड वार्नर ने इंग्लैंड में एक भी टेस्ट शतक नहीं जड़ा है।
अद्यतन - Mar 7, 2023 4:17 pm

ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कोच डेरेन लेहमन ने डेविड वार्नर को लेकर अपना पक्ष रखा है। उनके मुताबिक अगर ऑस्ट्रेलियाई सलामी बल्लेबाज को इंग्लैंड के खिलाफ होने वाले एशेज टेस्ट स्क्वॉड में अपनी जगह बनानी है तो उन्हें टॉप ऑर्डर की जगह नीचे आकर बल्लेबाजी करनी चाहिए।
बता दें, पिछले कुछ समय से डेविड वार्नर लगातार बड़ा स्कोर बनाने में नाकाम रहे हैं। डेरेन लेहमन ने डेविड को 5 साल तक कोचिंग दी है और उनका मानना है कि आगामी एशेज सीरीज में वार्नर को नीचे आकर बल्लेबाजी करनी चाहिए। इससे उनका फेयरवेल भी अच्छा होगा। बता दें, पिछली 25 पारियों में सलामी बल्लेबाज ने इंग्लैंड में एक भी टेस्ट शतक नहीं जड़ा है।
डेरेन लेहमन ने SENQ पैट और हिल्स से बात करते हुए कहा कि, ‘अगर डेविड वार्नर फॉर्म में है तो उन्हें अपनी पारी को बड़ा करना चाहिए। मेरे लिए चिंता का विषय यह है कि वो इंग्लैंड तीन बार जा चुके हैं और उन्होंने शतक नहीं जड़ा है। मैंने सोचा कि आखिरी एशेज सीरीज में वो नीचे आकर जैसे 5 या 6 में बल्लेबाजी करेंगे या कुछ अलग हटकर करेंगे क्योंकि वो नीचे बल्लेबाजी करते हुए गेंदबाजों को अच्छी तरह से खेल सकते हैं।’
कभी-कभी आपको अलग हटकर सोचना पड़ता है: डेरेन लेहमन
डेरेन लेहमन ने आगे कहा कि, ‘हम उन्हें ओपनर की तरह ही खिलाएंगे लेकिन अगर वार्नर टॉप ऑर्डर में सफल नहीं होते हैं तो उन्हें नीचे आकर बल्लेबाजी करनी चाहिए। ट्रेविस हेड ओपनिंग कर सकते हैं और डेविड उनकी जगह बल्लेबाजी कर सकते हैं। कभी-कभी आपको अलग हटकर सोचना पड़ता है। स्टुअर्ट ब्रॉड और जेम्स एंडरसन को इंग्लैंड में खेलना इतना आसान नहीं है और वो डेविड वार्नर के लिए काफी मुश्किलें पैदा कर सकते हैं।
मुझे ऐसा लगता है कि टीम मैनेजमेंट डेविड को ऑस्ट्रेलिया के खेमे शामिल करेगी लेकिन क्या वो खेलेंगे? मैं पूरी तरह से पक्का नहीं कह सकता। लेकिन अगर आप उन्हें टीम में शामिल करते हैं तो उन्हें खिलाना जरूरी है।’