सचिन तेंदुलकर से आज भी खौफ खाते हैं शोएब अख्तर

उस समय 3 रिव्यू का नियम होता, तो सचिन 1 लाख रन बना लेते- अख्तर।

Advertisement

Sachin Tendulkar and Shoaib Akhtar (Photo Source: Twitter)

जब भी आप क्रिकेट मैच के पुराने वीडियो में सचिन तेंदुलकर और शोएब अख्तर को देखते हैं, तो आपको पुराने दिन आ जाते होंगे। वो दिन जहां एक तरफ रफ्तार का सौदागर हुआ करता था, तो दूसरी तरफ क्रिकेट का भगवान। दोनों ही खिलाड़ियों के बीच कमाल का मुकाबला देखने को मिलता था, साथ ही दोनों के बीच दोस्ती भी काफी अच्छी। शोएब उस वक्त भी सचिन की तारीफ करते थे और आज भी वो सचिन की ही तारीफ करते नजर आते हैं।

Advertisement
Advertisement

शोएब अख्तर के मन से नहीं निकला सचिन तेंदुलकर का डर

मास्टर ब्लास्टर यानी की सचिन के नाम कई ऐसे रिकॉर्ड है, जिन्हें आज तक कोई भी नहीं तोड़ पाया है। सचिन ने अपने समय में हर विरोधी टीम को अपने बल्ले का दम दिखाया है और टीम इंडिया को जीत का स्वाद चखाया है। लेकिन 22 गज की पट्टी पर कई ऐसे मौके आए थे, जब सचिन अंपायर के गलत फैसला का शिकार हुए थे। जिसका असर उनके रनों के खाते पर पड़ा था, इसे लेकर वो कई बार मैदान पर गुस्सा भी हुए। अब इसी को लेकर शोएब अख्तर ने खुलकर बात की है और अपनी राय रखी है।

*उस समय 3 रिव्यू का नियम होता, तो सचिन 1 लाख रन बना लेते- अख्तर।
*शोएब ने कहा- सचिन पहले ही बड़े गेंदबाजों का सामना कर मजबूत बल्लेबाज बन गए थे।
*आज के समय में बल्लेबाजों को काफी ज्यादा नियमों का लाभ है- अख्तर।
*शोएब अख्तर ने सभी बयान अपने यूट्यूब चैनल पर दिए हैं।

विराट को लेकर भी दिया था बयान

वहीं हाल ही में अख्तर ने विराट कोहली की कप्तानी को लेकर भी बयान दिया था, जो काफी ज्यादा सुर्खियों में रहा था। शोएब ने कहा था कि विराट के खिलाफ एक गुट था, जो उनसे कप्तानी छोड़ना चाहता था और हुआ भी कुछ ऐसा ही। साथ ही इस पूर्व तेज गेंदबाज ने कहा था कि अगर विराट आने वाले समय में शानदार बल्लेबाजी करते हैं तो उन्हें कप्तानी छोड़ने का मलाल नहीं होगा।

Advertisement