IPL को फेल करने का रमीज राजा का दावा सुनकर, आप अपनी हंसी को नहीं रोक पाएंगे

PSL में ड्राफ्ट सिस्टम की जगह मेगा ऑक्शन कराने पर किया जा रहा है विचार।

Advertisement

                                 Ramiz Raja. (Photo Source: Twitter/PCB)

रमीज राजा की जब से पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड में एंट्री हुई है, वो तब से बड़े-बड़े दावे और बदलावों की बात करते हुए नजर आ रहे हैं। लेकिन अभी तक उनके बयान एक्शन में बदलते हुए नजर नहीं आए हैं, लेकिन एक बार फिर से उन्होंने एक ऐसा बयान दे दिया है जिसे सुनकर शायद आप अपनी हंसी नहीं रोक पाएंगे। जी हां, पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष रमीज राजा ने आईपीएल को फेल करने का प्लान तैयार किया है, जिसे लेकर वो जल्द ही बड़ा ऐलान कर सकते हैं।

Advertisement
Advertisement

रमीज राजा PSL के जरिए IPL को फेल करने का सपना देख रहे हैं

जिस तरह भारत में मशूहर टी-20 लीग आईपीएल खेली जाती है, वैसे ही पाकिस्तान में भी PSL यानी की पाकिस्तान सुपर लीग का आयोजन किया जाता है। लेकिन PSL किसी भी तरीक से IPL को टक्कर नहीं दे पाता, ना तो मुकाबलों के मामलों में और ना ही पैसों के मामलों में। दुनियाभर के खिलाड़ियों की पहली पसंद IPL होती है, साथ ही एक खिलाड़ी को IPL में इतना पैसा मिलता है कि उन पैसों से पूरे पाकिस्तान सुपर लीग का आयोजन हो जाता है। लेकिन फिर भी रमीज राजा इतने बड़े पद पर आकर अपनी हंसी उड़वा रहे हैं और अजीब-अजीब दावें कर रहे हैं।

*PSL में ड्राफ्ट सिस्टम की जगह मेगा ऑक्शन कराने पर किया जा रहा है विचार।
*रमीज राजा के मुताबिक अगले साल से PSL में मेगा ऑक्शन की शुरूआत हो सकती है।
*सबसे पहले इसे लेकर सभी टीम मालिकों के साथ चर्चा करना चाहते हैं रमीज राजा।
*देश के क्रिकेट में PSL ऑक्शन के जरिए काफी पैसा आ सकता है- रमीज राजा।

बड़े-बड़े दावे पर दावे किए जा रहे हैं राजा

वहीं रमीज राजा को ये भी लगता है कि अगर PSL में और पैसा शामिल किया गया, तो पाकिस्तान क्रिकेट का सम्मान और भी बढ़ जाएगा। साथ ही राजा को विश्वास है कि अगर PSL नीलामी मॉडल में बदल जाता है और फ्रेंचाइजी के लिए पर्स बढ़ा दिया जाता है, तो यह निश्चित रूप से टी 20 टूर्नामेंट को प्रतिद्वंद्वी IPL के साथ प्रतिस्पर्धा करने में मदद करेगा या इससे भी आगे निकल जाएगा।

Advertisement