‘न्यूजीलैंड और दक्षिण अफ्रीका जैसी टीमों को बैन कर देना चाहिए ‘- कामरान अकमल का एक और बेतुका बयान

भारत ने साल 2013 में आखिरी बार आईसीसी चैंपियंस ट्राॅफी जीती थी। 

Advertisement

Kamran Akmal, New Zealand and South Africa (Image Credit- Twitter)

पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज कामरान अकमल ने बड़ा बयान देते हुए कहा है कि न्यूजीलैंड और साउथ अफ्रीका क्रिकेट टीम पर बैन लगना चाहिए क्योंकि उन्होंने कोई भी आईसीसी ट्राॅफी नहीं जीती है। बता दें कि पिछले एक दशक से दोनों टीमों ने आईसीसी टूर्नामेंट्स मेें कई बार सेमिफाइनल व फाइनल का सफर तय किया है लेकिन एक बार भी खिताब को अपने नाम नहीं कर पाई है।

Advertisement
Advertisement

आपको बता दें कि अकमल ने बयान भारत द्वारा साल 2013 के बाद एक भी आईसीसी टूर्नामेंट्स ना जीत पाने के ऊपर दिया है। भारत ने साल 2013 में इंग्लैंड और वेल्स में हुए आईसीसी चैंपियन ट्राॅफी को एमएस धोनी की कप्तानी में जीता था। तो वहीं भारत पिछले साल ऑस्ट्रेलिया में हुए टी-20 विश्व के सेमिफाइनल में इंग्लैंड के हाथों 10 रन से बुरी तरह हार गया था।

आप हरेक आईसीसी इवेंट नहीं जीत सकते- अकमल

बता दें कि पाक टीवी से बात चीत करते हुए कामरान अकमल ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा है कि लोग कहते हैं कि भारत ने दस साल से अधिक समय से कोई आईसीसी ट्राॅफी नहीं जीती है। आप हर एक आईसीसी इवेंट नहीं जीत सकते।

अगर सफलता का आईसीसी ट्राॅफी जीतना ही एकमात्र पैमाना है तो न्यूजीलैंड और दक्षिण अफ्रीका जैसी टीमों पर बैन लगा देना चाहिए, क्योंकि उन्होंने एक भी ट्रॉफी नहीं जीती है। यह सिर्फ एक पिक है। भारत एक बेहतरीन टीम है और एक अलग स्तर का क्रिकेट खेल रही है।

वहीं आपको न्यूजीलैंड के बारे में बताएं तो वह स्टीफन फ्लेमिंग की कप्तानी में आईसीसी नाॅकआउट ट्राॅफी साल 2000 में और साल 2021 में केन विलियम्सन की कप्तानी में वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) का खिताब अपने नाम कर चुकी है। दूसरी तरफ साउथ अफ्रीका 1998 में पहले आईसीसी ट्राॅफी को जीतने के अलावा, अभी तक कोई भी आईसीसी ट्राॅफी नहीं जीत पाई है।

Advertisement