रवींद्र जडेजा को टी-20 क्रिकेट हीरो मानते हैं माइकल वॉन

क्रिकेट से जुड़ी सारी कला जडेजा के पास है-माइकल वॉन।

Advertisement

Ravindra Jadeja And Michael Vaughan (Image Credit- BCCI\IPL\Getty)

इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन हमेशा से विवादों में रहते हैं, कभी किसी खिलाड़ी को लेकर दिया गया बयान हो या फिर किसी टीम पर तंज कसना हो। ये पूर्व खिलाड़ी किसी भी चीज में पीछे नहीं रहता, लेकिन इस बार वॉन ने पहली बार किसी की जमकर तारीफ की है और वो खिलाड़ी हैं रवींद्र जडेजा, जिसे लेकर माइकल वॉन ने तारीफों के पुल बांधे हैं।

Advertisement
Advertisement

सर जडेजा को टी-20 का असली ‘खिलाड़ी’ मानते हैं माइकल वॉन

आईपीएल में रवींद्र जडेजा ने अपने करियर की शुरुआत राजस्थान की टीम के साथ की थी, जिसके बाद वो कई और टीमों में भी खेले। लेकिन चेन्नई टीम में आते ही इस खिलाड़ी के प्रदर्शन को चार चांद लग गए और हर जगह इस खिलाड़ी की धूम हो गई। IPL के साथ-साथ जडेजा टीम इंडिया के भी प्रमुख खिलाड़ी हैं और तीनों ही फॉर्मेट में ये खिलाड़ी गेंद, बल्ले और अपनी फील्डिंग से अच्छे-अच्छों को पीछे छोड़ देता है।

*क्रिकेट से जुड़ी सारी कला जडेजा के पास है- माइकल वॉन।
*वॉन के मुताबिक रवींद्र जडेजा टी-20 क्रिकेट के सबसे बेस्ट खिलाड़ी हैं।
*साथ ही माइकल वॉन ने कहा कि जडेजा की गेंदबाजी और बल्लेबाजी मैच पलट सकती है।
*फील्डिंग में भी इस खिलाड़ी का कोई जवाब नहीं- वॉन।

जडेजा की टीम पहुंची प्लेऑफ में

वहीं, दूसरी ओर रवींद्र जडेजा की टीम यानी चेन्नई प्लेऑफ में पहुंचने वाली पहली टीम बनी थी। इससे पहले साल 2020 में टीम लीग से सबसे पहले बाहर हुई थी, लेकिन इस साल के सीजन में टीम ने शानदार प्रदर्शन किया है। धोनी की सेना ने बल्लेबाजी से लेकर गेंदबाजी तक में अपनी धाक जमाई है। भले ही टीम दिल्ली के खिलाफ हुआ मैच हार गई हो, लेकिन धोनी अपनी टीम को वापसी कराना अच्छी तरह जानते हैं और टीम शानदार फॉर्म में भी है।

Advertisement