क्या भारतीय टीम को टी-20 फॉर्मेट में लोकेश राहुल से नहीं करानी चाहिए ओपनिंग, जिसको लेकर हरभजन सिंह ने दी यह सलाह

भारत और वेस्टइंडीज के खिलाफ होने वाली आगामी टी-20 सीरीज में ईशान किशन के ओपनिंग करने की संभावना है।

Advertisement

Ishan Kishan (Photo Source: Getty Images)

भारतीय टीम को वेस्टइंडीज के खिलाफ होने वाली टी-20 सीरीज के लिए कोलकाता पहुंच चुकी है। इससे पहले टीम इंडिया ने वेस्टइंडीज के खिलाफ हुई वनडे सीरीज को 3-0 से अपने नाम कर लिया था। 16 फरवरी से शुरू होने वाली टी-20 श्रृंखला में भारतीय टीम अपना प्रदर्शन बरकरार रखना चाहेगी। टीम इंडिया के सलामी बल्लेबाज केएल राहुल चोट के कारण वेस्टइंडीज के खिलाफ आखिरी वनडे मैच नहीं खेल सके थे। राहुल अभी फिट न होने के कारण टी-20 सीरीज में भी खेलते नजर नहीं आएंगे।

Advertisement
Advertisement

पूर्व भारतीय स्पिन गेंदबाज हरभजन सिंह के अनुसार टी-20 मुकाबले में राहुल के स्थान पर ईशान किशन ओपनिंग के लिए अच्छे विकल्प हैं। उनके अनुसार राहुल को टी-20 मुकाबले में टीम के मध्यक्रम में बल्लेबाजी करनी चाहिए। जबकि ईशान किशन को कप्तान रोहित शर्मा साथ ओपनिंग करनी चाहिए। राहुल की गैरमौजूदगी में ईशान किशन रोहित के साथ पारी की शुरुआत करते नजर आ सकते हैं।

वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले वनडे मुकाबले में ईशान किशन को मौका मिला था। जिसमें उन्होंने कप्तान के साथ अर्धशतकीय साझेदारी भी की थी। हालांकि ऋतुराज गायकवाड़ भी फॉर्म में है जो टी-20 मुकाबले में ओपनिंग के लिए दूसरे विकल्प हो सकते है। टीम इंडिया के बल्लेबाजी कोच विक्रम राठौर ने कहा, “अभी हमने ओपनिंग को लेकर फैसला नहीं किया है। अभी हमारे पास समय है। हमारे पास विकल्प के तौर पर ईशान और गायकवाड़ मौजूद हैं। देखते हैं क्या होता है।”

“ईशान किशन एक निडर खिलाड़ी हैं”- हरभजन सिंह

हरभजन सिंह ने कहा, “केएल राहुल टी-20 मुकाबले में अगर नम्बर-5 पर बल्लेबाजी करते हैं। तो इसमें कोई बुराई नहीं है। क्यूंकि जब राहुल एकदिवसीय मैच में नीचे आते हैं तो वह बड़े-बड़े शॉट लगाने में सक्षम होते हैं। अगर आपको शुरुआती 6 ओवर में 40-60 रनों से अच्छी शुरुआत करनी करनी है तो ईशान किशन जैसे निडर बल्लेबाज को ऊपर लाना चाहिए। टी-20 मुकाबले में अगर राहुल नीचे बल्लेबाजी करते हैं तो टीम को एक मजबूत मध्यक्रम मिलेगा।”

हरभजन ने कहा “जब राहुल 60 गेंदे खेलते हैं तो वह 70-80 रन बनाते हैं। जबकि ईशान अगर 60 गेंद खेलेगा तो वह 120-130 रन बनाएगा। टीम की शुरुआत के लिए ये स्ट्राइक रेट बहुत महत्वपूर्ण है।” केएल राहुल की तुलना में ईशान किशन गेंदबाजों पर आक्रमण के लिए जाने जाते हैं।

Advertisement