राजस्थान के गेंदबाजों पर फूटा आकाश चोपड़ा का गुस्सा, कहा- RR ये मैच बल्लेबाजों के कारण नहीं बल्कि गेंदबाजों के कारण हारी
आकाश चोपड़ा ने राजस्थान की हार का कारण संजू सैमसन की कप्तानी और गेंदबाजी को बताया।
अद्यतन - May 8, 2023 5:59 pm

आईपीएल 2023 के 52 वें मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद ने बेहतरीन प्रदर्शन कर शानदार जीत दर्ज की। बता दें राजस्थान रॉयल्स को इस मुकाबले में 4 विकेट से हार का सामना करना पड़ा। दरअसल पहले बल्लेबाजी करते हुए राजस्थान की टीम ने 20 ओवर में 214 रन बनाए। यशस्वी जायसवाल, जॉस बटलर और संजू सैमसन ने काफी अच्छी बल्लेबाजी की।
वहीं दूसरी पारी में बल्लेबाजी करने उतरी हैदराबाद की टीम ने अच्छी बल्लेबाजी कर इस मुकाबले को अपने नाम कर लिया। बता दें इस टीम की ओर से सबसे अच्छी पारी अभिषेक शर्मा और राहुल त्रिपाठी ने खेली। वहीं राजस्थान की हार पर पूर्व भारतीय खिलाड़ी आकाश चोपड़ा ने बड़ी प्रतिक्रिया दी है।
दरअसल आकाश चोपड़ा ने राजस्थान की हार का कारण संजू सैमसन की कप्तानी और गेंदबाजी को बताया। उनका कहना था कि राजस्थान यह मैच बल्लेबाजों की वजह से नहीं बल्कि गेंदबाजों के कारण हार गई। साथ ही उन्होंने संजू सैमसन की कप्तानी पर भी कई सवाल खड़े किए। उन्होंने कहा कि संजू सैमसन का 19 वां ओवर कुलदीप यादव से कराने का फैसला गलत निकला।
आप 214 रनों का डिफेंड नहीं कर सकते हैं तो यह बल्लेबाजों की समस्या नहीं – आकाश चोपड़ा
बता दें अपने यूट्यूब चैनल पर बातचीत करते हुए आकाश चोपड़ा ने कहा कि, आप सवाल करें कि क्या वहां और भी रन बनाए जा सकते हैं, शायद आप कभी नहीं जान पाएंगे। लेकिन अगर आप 214 रनों का डिफेंड नहीं कर सकते हैं तो यह बल्लेबाजों की समस्या नहीं है। दरअसल यह गेंदबाजों की समस्या हैं, खासकर तब जब ओस नहीं थी।
बता दें इस मैच के बाद सनराइजर्स हैदराबाद के प्लेऑफ में जाने की उम्मीद अब बन गई है। वहीं इस मैच में मिली हार के बाद राजस्थान की मुश्किलें थोड़ी बढ़ गई हैं क्योंकि इस टीम ने शुरुआत के मैचों में काफी अच्छा प्रदर्शन किया लेकिन पिछले कुछ मुकाबले में इस टीम को ज्यादातर हार का सामना करना पड़ा है। वहीं अब राजस्थान अपना अगला मुकाबला 11 मई को कोलकाता नाईट राइडर्स के खिलाफ खेलेगी।