सरफराज खान को मिला दानिश कनेरिया का साथ, पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर ने भारतीय चयनकर्ताओं को जमकर लगाई फटकार - क्रिकट्रैकर हिंदी

सरफराज खान को मिला दानिश कनेरिया का साथ, पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर ने भारतीय चयनकर्ताओं को जमकर लगाई फटकार

दानिश कनेरिया की मानें तो अगर सरफराज को जल्द से जल्द टीम में शामिल नहीं किया गया तो इससे उनके खेल में भी काफी असर पड़ सकता है।

Danish Kaneria and Sarfaraz Khan (Pic Source-Twitter)
Danish Kaneria and Sarfaraz Khan (Pic Source-Twitter)

पाकिस्तान के पूर्व स्पिनर दानिश कनेरिया ने सरफराज खान को भारतीय टेस्ट टीम में शामिल ना करने को लेकर भारतीय चयनकर्ताओं को जमकर फटकार लगाई है। बता दें, 9 फरवरी से भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 4 मुकाबलों की टेस्ट सीरीज खेली जानी है।

BCCI ने इस टेस्ट सीरीज के शुरुआती दो मुकाबलों के लिए भारतीय टीम की घोषणा कर दी है। इस टीम में इनफॉर्म बल्लेबाज सरफराज खान को जगह नहीं मिली। कनेरिया की मानें तो अगर सरफराज को जल्द से जल्द टीम में शामिल नहीं किया गया तो इससे उनके खेल में भी काफी असर पड़ सकता है और साथ ही भारतीय टीम में इस समय उनके जैसा खिलाड़ी कोई नहीं है जिसने लगातार रन बनाए हो।

सरफराज खान इस समय बेहतरीन फॉर्म में हैं। उन्होंने रणजी ट्रॉफी में मुंबई की ओर से छह मुकाबलों में 92.66 के औसत से 556 रन बनाए हैं। इसमें 3 शतक भी मौजूद है। उन्होंने हाल ही में दिल्ली के खिलाफ 125 रन की शानदार पारी खेली।

अगर आप सरफराज खान जैसे खिलाड़ियों को मौका नहीं देंगे तो यह बहुत ही बड़ी गलती होगी: दानिश कनेरिया

दानिश कनेरिया ने अपने यूट्यूब चैनल में कहा कि, ‘अगर आप उनको अभी टीम में शामिल नहीं करते हैं तो फिर कब करेंगे? मुझे नहीं लगता इस समय जिस जबरदस्त फॉर्म में सरफराज हैं और कोई भारतीय बल्लेबाज होगा। अगर आप उनका आत्मविश्वास नहीं ऊंचा करेंगे तो उन्हें भी काफी बुरा लगेगा। उनपर निगाहें बनाए रखें।’

दानिश कनेरिया की मानें तो चयनकर्ताओं को रोहित शर्मा, विराट कोहली और केएल राहुल की अनुपलब्धता में सरफराज को भारतीय टी-20 टीम में भी शामिल करना चाहिए था। इससे उनका आत्मविश्वास और बढ़ता।

कनेरिया ने आगे कहा कि, ‘सरफराज खान जिन्होंने घरेलू क्रिकेट में अच्छा प्रदर्शन किया है उन्हें अनदेखा किया जा रहा है। उन्हें टीम में शामिल किया जाना चाहिए था। अगर आप इन खिलाड़ियों को मौका नहीं देंगे तो यह काफी गलत बात होगी। वो अपने नाम एक के बाद एक रिकॉर्ड बना रहे हैं और रन भी जड़ रहे हैं।’

close whatsapp