'उसने कहा था कि जब भी विकेट गिरेगा तब...', जेमिमा ने जेस जोनासेन को मैच से पहले दिया था बड़ा चैलेंज - क्रिकट्रैकर हिंदी

‘उसने कहा था कि जब भी विकेट गिरेगा तब…’, जेमिमा ने जेस जोनासेन को मैच से पहले दिया था बड़ा चैलेंज

दिल्ली कैपिटल्स ने पिछले मुकाबले में यूपी वॉरियर्स को 42 रनों से शिकस्त दी।

Jemimah Rodrigues Jess Jonassen (Photo Source: Twitter)
Jemimah Rodrigues Jess Jonassen (Photo Source: Twitter)

महिला प्रीमियर लीग के पिछले मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स ने शानदार खेल दिखाते हुए यूपी वॉरियर्स पर 42 रनों से जीत दर्ज की। दिल्ली कैपिटल्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए कप्तान मेग लैनिंग के 70 रन और जेस जोनासेन के 42 रनों की नाबाद ताबड़तोड़ पारी के दम पर 211 रन बोर्ड पर लगाए थे।

जेस जोनासेन ने शानदार बल्लेबाजी के बाद गेंदबाजी में भी जलवा बिखेरा था। जोनासेन ने 4 ओवर में 43 रन देकर 3 विकेट अपने नाम किए। ऑलराउंड प्रदर्शन के बाद जेस जोनासेन को प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब भी दिया गया। मैच के दौरान विकेट लेने पर जोनासेन खास अंदाज में सेलिब्रेट करते हुए नजर आयीं, जिसे लेकर उन्होंने अब खुलासा किया है।

जोनासेन को जेमिमा ने दिया था चैलेंज

यूपी वॉरियर्स पर जीत के बाद जोनासेन ने खुलासा करते हुए बताया कि उन्हें जेमिमा रोड्रिग्ज से क्या चुनौती मिली थी। दरअसल मैच से पहले जेमिमा और जोनासेन राधा यादव के साथ बैठे हुए थे। उस दौरान राधा यादव गाना सुन रही थी। फिर जेमिमा के दिमाग में आइडिया आया और उन्होंने जेस जोनासेन को चैलेंज दे दिया।

जेमिमा ने चैलेंज दिया था कि जब भी वह विकेट लेगी तब उन्हें मैदान में कुछ मूव्स दिखाने पड़ेंगे। विकेट लेने के बाद जोनासेन जेमिमा का चैलेंज पूरा करते हुए नजर आयी। पोस्ट मैच प्रेजेंटेशन में बात करते हुए जेस जोनासेन ने कहा, ‘जेमि एनर्जी से भरपूर है वह बहुत अच्छी इंसान है। वह मुझे उन चीजों पर ध्यान देने के लिए कहती है जो मैं अच्छे से कर सकती हूं।’

जोनासेन ने आगे बात करते हुए कहा, ‘जब मैंने फर्स्ट विकेट लिया तो मैंने वह किया जो जेमिमा चाहती थी और फिर मैंने दूसरे विकेट लेने के बाद भी वैसा ही किया। वह बहुत मजेदार था।’ जेस जोनासेन ने एलिसा हीली (24 रन), किरण नवगिरे (2 रन) और देविका वैद्य को (23 रन) आउट किया था।

मेग लैनिंग की कप्तानी में दिल्ली कैपिटल्स शानदार नजर आ रही है। टीम ने टूर्नामेंट मे लगातार दूसरी जीत दर्ज कर ली है। जेस जोनासेन आगे बात करते हुए मेग लैनिंग को असाधारण कप्तान बताया। जोनासेन ने मेग लैनिंग के बारे में आगे बात करते हुए कहा, ‘वह एक असाधारण कप्तान है। मैं उनके साथ एक ही टीम का हिस्सा बनकर बहुत खुश हूं।’

close whatsapp