रणजी ट्रॉफी को लेकर अब रवि शास्त्री ने उठाई आवाज और ट्वीट कर BCCI को दिखाया आईना - क्रिकट्रैकर हिंदी

रणजी ट्रॉफी को लेकर अब रवि शास्त्री ने उठाई आवाज और ट्वीट कर BCCI को दिखाया आईना

रवि शास्त्री ने ट्वीट करते हुए रणजी ट्रॉफी को भारतीय क्रिकेट की रीढ़ की हड्डी बताया है।

Ravi Shastri. (Photo Source: Twitter)
Ravi Shastri. (Photo Source: Twitter)

भारतीय क्रिकेट की सबसे बड़ा घरेलू टूर्नामेंट रणजी ट्रॉफी का आयोजन साल 2021 में कोरोना महामारी के चलते रद्द कर दिया गया था, जिसके बाद इस सीजन इसका आयोजन कराने का फैसला लिया गया। जिसको लेकर भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने शेड्यूल का भी ऐलान कर दिया था। लेकिन कोरोना की तीसरी लहर के चलते बोर्ड को अचानक इसे अनिश्चितकाल के लिए स्थगित किए जाने का फैसला लिया गया।

जिसके बाद अब BCCI रणजी ट्रॉफी को 2 चरणों में आयोजित कराने की योजना बना रही है, इसमें लीग चरण के मुकाबले इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2022 सीजन के पहले खेले जायेंगे जबकि नॉक-आउट चरण के मुकाबले IPL सीजन खत्म होने के बाद खेले जायेंगे।

जिसके बाद अब पूर्व भारतीय टीम के मुख्य कोच रवि शास्त्री ने ट्विटर पर रणजी ट्रॉफी को लेकर ट्वीट करते हुए इसके महत्व को लेकर बात की। जिसमें शास्त्री ने अपने ट्वीट में रणजी ट्रॉफी को भारतीय क्रिकेट की रीढ़ की हड्डी बताया। जिसे नजरअंदाज नहीं किया जा सकता है।

रवि शास्त्री ने ट्वीट करते हुए लिखा कि, रणजी ट्रॉफी भारतीय क्रिकेट की बैकबोन है, जिसमें यदि आप इसे नजरअंदाज करेंगे तो आपको इसका काफी बड़ा नुकसान उठाना पड़ेगा।

यहां पर देखिए रवि शास्त्री के उस ट्वीट:

हर्षा भोगले ने भी रणजी ट्रॉफी के महत्व पर बात की

वहीं इससे पहले मशहूर क्रिकेट कॉमेंटेटर हर्षा भोगले ने भी ट्वीट करते हुए रणजी ट्रॉफी के महत्व को लेकर बात की। जिसमें हर्षा भोगले ने BCCI की तारीफ की जो इस अहम घरेलू टूर्नामेंट को आयोजित कराने की योजना बना रही है।

हर्षा भोगले ने अपने ट्वीट में लिखा कि, BCCI का यह शानदार कदम है, जिसमें वह रणजी ट्रॉफी को इस तरह से आयोजित कराने की योजना बना रहा है। यह प्रथम श्रेणी क्रिकेट खिलाड़ियों के साथ भारतीय क्रिकेट के लिए भी काफी अहम हैं।

वहीं आपको बता दें कि इंडिन प्रीमियर लीग (IPL) 2022 का सीजन मार्च के आखिरी सप्ताह में शुरू हो सकता है, जिसके बाद फाइनल मुकाबला मई के आखिरी सप्ताह में खेला जाएगा।

close whatsapp