कपिल देव की यही दुआ बड़े टूर्नामेंटों में युवा खिलाड़ी भी करें दमदार प्रदर्शन

कपिल देव की मानें तो रोहित शर्मा और कोहली ने अपना काम कर दिया है और अब युवा खिलाड़ियों को आगे आकर टीम को आगे ले जाना चाहिए।

Advertisement

Kapil Dev. (Photo Source: SUJIT JAISWAL/AFP via Getty Images)

भारतीय क्रिकेट में पिछले कुछ समय से काफी बदलाव देखने को मिल रहे हैं। मैनेजमेंट युवा खिलाड़ियों को ज्यादा से ज्यादा मौके दे रहा है जबकि अनुभवी खिलाड़ी जैसे रोहित शर्मा और विराट कोहली को लिमिटेड ओवर्स क्रिकेट में आराम दिया जा रहा है। इस साल भारत में ICC वनडे वर्ल्ड कप खेला जाना है और मेजबान टीम इस शानदार टूर्नामेंट को अपने नाम करने मैदान पर उतरेगी।

Advertisement
Advertisement

विराट कोहली और रोहित शर्मा अभी भी लिमिटेड ओवर्स क्रिकेट में दुनिया के टॉप 10 बल्लेबाजों में शुमार हैं लेकिन पिछले 2 सालों में काफी बदलाव देखने को मिला है। एशिया कप 2022 से पहले विराट कोहली का फॉर्म काफी निराशाजनक रहा था लेकिन इस बेहतरीन टूर्नामेंट के बाद उनका बल्ला आग उगल रहा है, वहीं रोहित शर्मा लगातार बड़ा स्कोर बनाने में असफल रहे हैं। 1983 वर्ल्ड कप विजेता टीम के कप्तान कपिल देव का मानना है कि अगर भारत को बड़े टूर्नामेंटों को अपने नाम करना है तो विराट कोहली और रोहित शर्मा के अलावा युवा खिलाड़ियों को भी शानदार प्रदर्शन करना होगा।

कपिल देव ने एबीपी न्यूज़ को बताया कि, ‘अगर आपको वर्ल्ड कप जीतना है तो कोच, चयनकर्ताओं और टीम मैनेजमेंट को कुछ मुश्किल फैसले लेने होंगे। आपका अपना पक्ष इतना मायने नहीं रखेगा और टीम को जो जरूरत होगी आपको वैसा ही फैसला लेना होगा। आप विराट रोहित या 2-3 खिलाड़ियों पर भरोसा रखेंगे कि वह वर्ल्ड कप जिता दें तो ऐसा नहीं हो सकता। आपको अपनी टीम पर भरोसा करना चाहिए।

क्या हमारे पास ऐसी टीम है? हां क्यों नहीं, जरूर है। क्या हमारे पास मैच विनर हैं? हां क्यों नहीं जरूर है। हमारे पास ऐसे खिलाड़ी हैं जो वर्ल्ड कप जीत सकते हैं।’

आप सिर्फ विराट और रोहित पर उम्मीद नहीं लगा सकते: कपिल देव

भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने वनडे क्रिकेट में पिछले 2 सालों में एक भी शतक नहीं जड़ा है। वहीं विराट कोहली ने 2 सालों के बाद अब अपनी लय वापस पकड़ी है। कपिल देव की मानें तो रोहित शर्मा और कोहली ने अपना काम कर दिया है और अब युवा खिलाड़ियों को आगे आकर टीम को आगे ले जाना चाहिए।

कपिल देव ने कहा कि, ‘ हमेशा से देखने को मिला है कि एक या दो खिलाड़ियों ने अपनी टीम के लिए कमाल का प्रदर्शन किया है और टीम का पूरा बोझ अपने कंधो पर उठाया है। टीम को उन खिलाड़ियों को शामिल करना चाहिए और साथ ही कुछ ऐसे खिलाड़ियों को भी जिन पर भरोसा किया जा सकता हो। इसीलिए मैं कहता हूं आप सिर्फ विराट और रोहित पर की पूरा भरोसा नहीं कर सकते। सभी खिलाड़ियों को अपनी-अपनी जिम्मेदारी समझनी चाहिए।

अब समय आ गया है कि युवा खिलाड़ी भी आगे आकर अपना बेहतरीन प्रदर्शन करें।’

Advertisement