‘कॉन्फिडेंस हासिल करने के लिए एक बड़ी पारी की जरूरत होती है’- ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैच के बाद बोले इफ्तिखार अहमद

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वार्म अप मैच में इफ्तिखार अहमद ने 85 गेंद पर 6 चौके और 4 छक्के की मदद से 83 रनों की पारी खेली।

Advertisement

Iftikhar Ahmed and Mohammad Rizwan. (Image Source: PCB X)

3 अक्टूबर को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे वार्म-अप मैच में पाकिस्तान के मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज इफ्तिखार अहमद ने शानदार बल्लेबाजी की। अब उन्होंने अपनी बल्लेबाजी अप्रोच को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है। इफ्तिखार अहमद के मुताबिक उनकी ये पारी काफी अहम है, क्योंकि वो पहली बार भारत में खेल रहे हैं और इसी वजह से यहां के कंडीशंस को समझना उनके लिए बेहद जरूरी है।

Advertisement
Advertisement

गौरतलब है कि, पाकिस्तान टीम को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपने दूसरे वार्म-अप मैच में भी हार का सामना करना पड़ा। मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलिया ने 7 विकेट के नुकसान पर 351 रन बनाए और जवाब में पाकिस्तान की टीम 337 रन ही बना सकी। इस दौरान कप्तान बाबर आजम ने जरूर एक धुआंधार पारी खेली लेकिन वो रिटायर्ड हर्ट हो गए जिसकी वजह से अंत में उनकी टीम को हार का सामना करना पड़ा। वहीं इफ्तिखार अहमद ने 85 गेंद पर 6 चौके और 4 छक्के की मदद से 83 रनों की पारी खेली।

बड़ी पारी खेलने से प्लेयर्स को मिलता है कॉन्फिडेंस- इफ्तिखार अहमद

मैच के बाद अपनी इस जबरदस्त पारी को लेकर इफ्तिखार अहमद ने बड़ा बयान दिया। पीसीबी के ट्विटर हैंडल पर शेयर किए गए वीडियो में उन्होंने कहा कि, ये एक अच्छा मैच था। कॉन्फिडेंस हासिल करने के लिए एक बड़ी पारी की जरूरत होती है। मैं इंडिया में पहली बार खेल रहा हूं तो यहां के कंडीशंस के हिसाब से अपने आपको खुद को ढालना होगा।

हमारी दो विकेट भले ही गिर चुकी थी लेकिन टीम का माइंडसेट पॉजिटिव था और हमने हार नहीं मानी थी। बीच-बीच में खराब गेंद को बाउंड्री के पार पहुंचाना जरूरी था और पार्टनरशिप लगानी थी। वनडे क्रिकेट में आपके पास काफी ज्यादा टाइम होता है।

आपको बता दें कि इससे पहले पाकिस्तान को पहले वार्म अप मैच में हार का सामना करना पड़ा था। लेकिन बाबर आजम और इफ्तिखार अहमद ने जिस तरह से दूसरे अभ्यास मैच में बल्लेबाजी की, उससे टीम का कॉन्फिडेंस जरूर बढ़ा होगा। हालांकि गेंदबाजों का लगातार खराब प्रदर्शन टीम के लिए चिंता का विषय बना हुआ है।

यह भी पढ़ें :जाने किन खिलाड़ियों को वसीम अकरम की भारत-पाकिस्तान वनडे 11 में मिली जगह

Advertisement