‘मैं कभी भी हमारे बल्लेबाजों की आलोचना नहीं करूंगा’ न्यूजीलैंड के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया की दूसरी पारी के बिखरने पर Nathan Lyon

न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच बासिन रिजर्व, वेलिंगटन में जारी पहले टेस्ट मैच में लियोन ने बल्ले से शानदार प्रदर्शन किया है। 

Advertisement

Nathan Lyon (Image Credit- Twitter X)

न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच जारी दो मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मैच बासिन रिजर्व, वेलिंगटन में खेला जा रहा है। बता दें कि इस मैच की पहली पारी में शानदार बल्लेबाजी करने वाली ऑस्ट्रेलिया की दूसरी पारी, कीवी गेंदबाजों के सामने मात्र 164 रनों पर ढेर हो गई।

Advertisement
Advertisement

तो वहीं ऑस्ट्रेलिया की दूसरी पारी को जल्दी समेटने में न्यूजीलैंड के ऑलराउंडर ग्लेन फिलिप्स ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। मैच में फिलिप्स ने उस्मान ख्वाजा (28), कैमरन ग्रीन (34), ट्रेविस हेड (29), मिचेल मार्श (0) और एलेक्स कैरी (3) के विकेट निकाले।

दूसरी ओर, ऑस्ट्रेलिया की ओर से मैच की दूसरी पारी में नाथन लियोन 41 रन बनाकर बेस्ट स्कोरर रहे। तो वहीं अब उन्होंने ऑस्ट्रेलिया की दूसरी पारी में बल्लेबाजी कोलेप्स को लेकर बड़ा बयान दिया है। लियोन का कहना है कि वे कभी भी अपने बल्लेबाजों की आलोचना नहीं करेंगे क्योंकि वे पिछले सालों में असाधारण रहे हैं।

नाथन लियोन ने ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजी को लेकर दिया बड़ा बयान

बता दें कि वेलिंगटन टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया की दूसरी पारी में बल्लेबाजी को लेकर नाथन लियोन ने ईएसपीएन क्रिकइंफो के हवाले से कहा- मैं इस बारे में बात करने का साहस जुटा पा रहा हूं, लेकिन मैं कभी भी अपने बल्लेबाजों की इस तरह से आलोचना नहीं करूंगा क्योंकि वे कई सालों से आसाधारण रहे हैं। लेकन इसके लिए आपको गेंदबाजों को क्रेडिट देना होगा।

लियोन ने आगे कहा- गेंदबाज सच में अच्छी गेंदबाजी के लिए ही होते हैं, ये मेरे लिए बड़ी बात है। आउट होने में हमेशा बल्लेबाज की गलती नहीं रहती। गेंदबाज विकेट लेने के लिए हमेशा योजना बनाते हैं। तो वहीं जब उन्हें विकेट नहीं मिलता है तो इसमें कोई संदेह नहीं है कि उन्हें निराशा होगी।

दूसरी ओर, आपको इस मैच का हाल बताएं तो तीसरे दिन की समाप्ति पर न्यूजीलैंड ने दूसरी पारी में 41 ओवर बाद 3 विकेट के नुकसान पर 111 रन बना लिए हैं। कीवी टीम को जीत के लिए अभी 258 रनों की जरूरत है। क्रीज पर इस समय डेरिल मिचेल 12* और रचिन रविंद्र 56* रन बनाकर मौजूद हैं।

Advertisement