ILT20 2022-23: आबू धाबी नाइट राइडर्स की कप्तानी करेंगे सुनील नारायण

यह एक नई चुनौती होने वाली है क्योंकि अब मुझे पूरी टीम को एक साथ चलाने के बारे में सोचना पड़ेगा: सुनील नारायण

Advertisement

Sunil Narine. (Photo Source: Twitter/Indian Premier League)

दुनिया के बेहतरीन स्पिनरों में से एक सुनील नारायण को UAE की अंतरराष्ट्रीय टी-20 लीग के पहले सत्र में आबू धाबी नाइट राइडर्स का कप्तान नियुक्त किया गया है। इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में वो कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) की ओर से काफी समय से खेल रहे हैं और अब नाइट राइडर्स ग्रुप ने उन्हें कप्तानी पद देने का फैसला किया है।

Advertisement
Advertisement

अपनी बेहतरीन गेंदबाजी से तमाम लोगों का दिल जीत चुके सुनील नारायण बल्लेबाजी से भी टीम के लिए महत्वपूर्ण प्रदर्शन कर सकते हैं। उन्होंने अपनी टीम के लिए कई मुकाबलों में महत्वपूर्ण रन बनाए हैं और उनको जीत दिलाई है। नारायण ने पूरी दुनिया में 400 से अधिक टी-20 मुकाबले खेले हैं और उनका इकोनामी रेट अभी भी 6 से नीचे है। अगर नारायण का दिन है तो वो आपके ऊपर पूरी तरह से हावी हो जाएंगे।

नारायण के लिए सबसे अच्छी बात यह है कि उनके वेस्टइंडीज और KKR टीम के साथी आंद्रे रसल भी ILT20 दल में शामिल किए गए हैं। इसके अलावा रवि रामपॉल, केन्नार लुइस, अकील हुसैन और रेमन रीफर को भी इस बेहतरीन लीग में खेलते हुए देखा जाएगा।

कप्तान पद पाकर काफी खुश हूं: सुनील नारायण

फ्रेंचाइजी द्वारा रिलीज हुए एक बयान में नारायण ने कहा कि, ‘ यह एक नई चुनौती होने वाली है क्योंकि अब मुझे पूरी टीम को एक साथ चलाने के बारे में सोचना पड़ेगा। पहले मैं सिर्फ खेल में फोकस करता था और यह सोचता था कि अपने चार ओवर कैसे फेकूंगा। इसके लिए मैं काफी मेहनत कर रहा हूं। मेरा और नाइट राइडर्स का साथ काफी पुराना है और हम दोनों एक साथ बड़े हुए हैं। हम सब एक परिवार और एक टीम है और यह बात मुझे काफी अच्छी लग रही है।’

सुनील नारायण ने आगे कहा कि, ‘मैंने UAE में काफी क्रिकेट खेला है और मुझे यहां की परिस्थितियां काफी अच्छी तरह से पता है। अगर आप ADKR टीम को देखेंगे तो यह काफी हद तक वही टीम है और इसके XI में ज्यादा बदलाव देखने को नहीं मिलेंगे। मुझे काफी खुशी महसूस हो रही है कि मुझे कप्तान नियुक्त किया गया है और मैं अपना शत-प्रतिशत देने की कोशिश करूंगा। टीम के सभी खिलाड़ी काफी अच्छे हैं और सब का आत्मविश्वास भी ऊपर है।

टीम में कई सीनियर खिलाड़ी भी हैं जो मुझे काफी चीजों के बारे में बताएंगे। यह काफी मजेदार समय होने वाला है। यह नाइट राइडर्स के साथ काफी लंबा सफर होगा और उम्मीद करता हूं कि यह कभी खत्म ना हो।’

Advertisement