ILT20 2023 में गल्फ जायंट्स के लिए क्रिस लिन के साथ धूम मचाना चाहते हैं टॉम बैंटन

ILT20 2023 का आगाज UAE में 13 जनवरी को हो रहा है, जहां गल्फ जायंट्स का पहला मुकाबला 15 जनवरी को अबू धाबी नाइट राइडर्स के खिलाफ हैं।

Advertisement

Tom Banton and Chris Lynn (Image Source: Getty Images)

इंग्लैंड के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज टॉम बैंटन यूएई की इंटरनेशनल लीग टी-20 (ILT20) के पहले संस्करण में खेलने के लिए तैयार हैं। उन्होंने कहा वह अपने गल्फ जायंट्स टीम के साथियों के साथ ड्रेसिंग रूम साझा करने को लेकर बहुत उत्साहित हैं।

Advertisement
Advertisement

ILT20 में क्रिकेट जगत के कुछ बड़े नाम अपना जलवा दिखाएंगे, और बैंटन भी इस टूर्नामेंट में गल्फ जायंट्स के लिए धूम मचाने की उम्मीद कर रहे हैं। आपको बता दें, गल्फ जायंट्स टीम में ऑस्ट्रेलिया के क्रिस लिन, वेस्टइंडीज के शिमरोन हेटमायर, इंग्लैंड के जेम्स विंस और क्रिस जॉर्डन जैसे T20 क्रिकेट के रोमांचक खिलाड़ी शामिल हैं।

वहीं, जिम्बाब्वे के पूर्व दिग्गज एंडी फ्लावर गल्फ जायंट्स के मुख्य कोच हैं। इस बीच, टॉम बैंटन विस्फोटक ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज क्रिस लिन के साथ दोबारा मैदान शेयर करने के लिए बेताब है। आपको बता दें, बैंटन और लिन की जोड़ी इससे पहले बिग बैश लीग (BBL) में ब्रिस्बेन हीट के लिए धमाल मचा चुकी है।

क्रिस लिन के साथ दोबारा ड्रेसिंग रूम साझा करने के लिए बेताब है टॉम बैंटन

बैंटन ने कहा वह यूएई की परिस्थितियों से अच्छी तरह वाकिफ हैं, क्योंकि उन्होंने अबू धाबी और शारजाह में काफी मैच खेल खेले हैं। इंग्लैंड के स्टार ने आगे यह भी कहा कि उन्हें ILT20 2023 में गल्फ जायंट्स टीम के साथियों से घुलने-मिलने में अधिक दिक्कत नहीं होगी, क्योंकि वह पहले भी उनके साथ खेल चुके हैं।

टॉम बैंटन ने theprint.com के हवाले से कहा: ‘क्रिस लिन खेल के सबसे छोटे प्रारूप के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों में से एक हैं और उनके साथ ओपनिंग करना सम्मान की बात होगी। मैं ILT20 में लिन के साथ साझेदारी करने को लेकर बहुत उत्साहित हूं, और उम्मीद करता हूं कि जब भी हम क्रीज पर हों, तो हम अपनी टीम को शानदार शुरुआत दिला सकें।

मैंने UAE में काफी समय बिताया है इसलिए मैं यहां की परिस्थितियों से अच्छी तरह वाकिफ हूं। UAE और इंग्लैंड के विकेट बहुत अलग हैं। मैं हमारी टीम के युवाओं के साथ यहां खेलने का अपना अनुभव साझा करूंगा और मुझे उम्मीद है कि इससे उन्हें और हम सभी को गल्फ जायंट्स की जर्सी में अच्छा प्रदर्शन करने में मदद मिलेगी।’

Advertisement