ILT20 के दूसरे संस्करण को भारत में मिल रहा है काफी प्यार, पहले हफ्ते में ही Viewership के तोड़ दिए सभी रिकॉर्ड

ILT20 के दूसरे संस्करण में 6 टीमों के बीच संयुक्त अरब अमीरात में 34 मुकाबले खेले जा रहे हैं।

Advertisement

ILT20 2024 (Image Credit- Twitter X)

ज़ी एंटरटेनमेंट एंटरप्राइज लिमिटेड (ZEEL) ने ILT20 के दूसरे संस्करण की शुरुआती सप्ताह के लिए दर्शकों की संख्या की घोषणा की है। BARC TV+OOH के डेटा रिलीज के मुताबिक इस बेहतरीन टूर्नामेंट ने ओपनिंग सप्ताह में 113 मिलियन रीच हासिल की है।

Advertisement
Advertisement

भारत के शहरी दर्शकों में पुरुषों में 15% की वृद्धि के साथ कंपनी ने पिछले साल की तुलना में 12% की वृद्धि की रिपोर्ट की है। इसके अलावा भारत के शहरी बाजारों में 15 वर्ष की आयु से ज्यादा वाले दशकों के Watch Time में 32% की बढ़ोतरी देखने को मिली है। इस महत्वपूर्ण टूर्नामेंट को तमाम लोग जमकर प्यार दे रहे हैं।

बता दें, ILT20 के दूसरे संस्करण में 6 टीमों के बीच संयुक्त अरब अमीरात में 34 मुकाबले खेले जा रहे हैं। इन 6 टीमों के नाम है अबू धाबी नाइट राइडर्स, दुबई कैपिटल्स, डेजर्ट वाइपर्स, एमआई एमिरेट्स, गल्फ जायंट्स और शरजाह वॉरियर्स। ILT20 के दूसरे संस्करण में दुनियाभर के कई शानदार खिलाड़ी खेलते हुए नजर आ रहे हैं। डेविड वार्नर, सुनील नारायण, डेविड विली, अंबाती रायडू, एलेक्स हेल्स, जेसन होल्डर, ड्वेन ब्रावो, आंद्रे रसेल, जेम्स विंस, निकोलस पूरन, क्रिस लिन सहित ऐसे कई खिलाड़ी हैं जो दूसरे संस्करण में अपनी-अपनी टीमों की ओर से जबरदस्त प्रदर्शन कर रहे हैं।

भारत में ILT20 टूर्नामेंट की कई लोगों ने जमकर प्रशंसा की है

राहुल जौहरी, प्रेसिडेंट, बिजनेस, साउथ एशिया, ज़ी एंटरटेनमेंट एंटरप्राइज लिमिटेड ने इसको लेकर कहा कि, ‘हमें काफी खुशी महसूस हो रही है कि ILT20 के दूसरे संस्करण को कई लोगों ने काफी प्यार दिया है और इस टूर्नामेंट में अभी तक कई बेहतरीन मुकाबले खेले जा चुके हैं। भारत में इस टूर्नामेंट का फैन बेस तेजी से बढ़ रहा है। हमें उम्मीद है कि आने वाले समय में हमें इस प्रतिशत में और भी बढ़ोतरी देखने को मिलेगी।’

आज यानी 3 फरवरी को इस महत्वपूर्ण टूर्नामेंट में दो मैच खेले जाएंगे। पहला मैच डेजर्ट वाइपर्स बनाम गल्फ जायंट्स के बीच खेला जाएगा जबकि दूसरा मुकाबला अबू धाबी नाइट राइडर्स बनाम दिल्ली कैपिटल्स के बीच में होगा। सभी टीमों के लिए इस मैच को जीतना बेहद जरूरी है। पहला मैच भारत के समय के अनुसार शाम को 4:00 बजे खेला जाएगा जबकि दूसरा शाम को 8:00 बजे।

Advertisement