IPL 2024 से पहले गुजरात टाइटंस की टीम को लगा बड़ा झटका, स्टार स्पिनर पर लगा 12 महीने का बैन

साल 2022 के डेब्यू सीजन में टाइटंस ने आईपीएल खिताब को अपने नाम किया था। 

Advertisement

Noor Ahmed (Image Credit- Twitter X)

आईपीएल के 17वें सीजन के शुरू होने से पहले साल 2022 की चैंपियन टीम गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) को करारा झटका लगा है। बता दें कि आगामी सीजन से पहले टीम के अफगानी स्पिनर नूर अहमद (Noor Ahmed) पर 12 महीने का बैन लग गया है।

Advertisement
Advertisement

लेकिन यह बैन आईपीएल से नहीं बल्कि इंटरनेशनल लीग टी20 से लगा है, जिसका हाल में ही दूसरा सीजन खत्म हुआ है। बता दें कि 19 वर्षीय नूर अहमद पर यह बैन खिलाड़ियों के अनुबंध के उल्लंघन के चलते लीग की अनुशासन समिति ने लगाया है।

गौरतलब है कि टूर्नामेंट में नूर अहमद शारजाह वाॅरियर्स के लिए खेलते हैं, लेकिन जब उन्हें फ्रेंजाइजी ने आगामी सीजन के लिए रिटेंशन पेपर पर साइन करने के लिए कहा, तो उन्होंने इस पर साइन नहीं किए। इसके बाद इंटरनेशनल लीग टी20 के दूसरे सीजन में खेलने की बजाए, वह SA20 में डरबन सुपर जायंट्स के लिए खेलते हुए नजर आए थे।

नूर अहमद पर लगा 12 महीने का बैन

बता दें कि फ्रेंचाइजी ने टूर्नामेंट के पहले सीजन के लिए नूर अहमद को अपनी टीम में शामिल किया था और इसके बाद फ्रेंचाइजी ने खिलाड़ी के काॅन्ट्रैक्ट को एक साल और बढ़ाने की कोशिश की, लेकिन खिलाड़ी ने रिटेंशन पेपर पर साइन नहीं किए।

इस मामले के सामने के बाद फ्रेंचाइजी मैनेजमेंट ने इंटरनेशनल लीग टी20 की अनुशासन समिति से शिकायत की थी। इस समिति में लीग के मुख्य कार्यकारी अधिकारी डेविड व्हाइट, सुरक्षा और भ्रष्टाचार विरोधी प्रमुख कर्नल आजम शामिल थे।

हालांकि, दोनों पक्षों को सुनने के बाद अमीरात क्रिकेट बोर्ड के सदस्य जायद अब्बास ने मामले की जांच पड़ताल की। तो वहीं नूर अहमद और शारजाह वाॅरियर्स द्वारा पेश सबूतों के बाद समिति ने खिलाड़ी पर 12 महीने के बैन का फैसला सुनाया। बता दें कि इससे पहले यह बैन 20 महीने का था, जिसे बाद में 12 महीने का कर दिया गया।

Advertisement