Trent Boult ने फ्रीलांस क्रिकेटर के रूप में जारी रखने के फैसले पर खुलकर की बात, बताया क्यों लिया यह निर्णय

Trent Boult ने कहा कि मुझे नहीं पता, मैं पहले एक पिता हूं और फिर निचले क्रम का ऑलराउंडर हूं।

Advertisement

Trent Boult (Photo Source: Twitter)

न्यूजीलैंड और इंग्लैंड के बीच जल्द ODI सीरीज खेली जानी है, जिसको लेकर न्यूजीलैंड ने टीम का ऐलान कर दिया है। बता दें कि 30 अगस्त से शुरू होने वाली 4 मैचों की वनडे सीरीज के लिए कीवी टीम में तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट की वापसी हुई है। बोल्ट के अलावा काइल जैमीसन 15 सदस्यीय टीम का हिस्सा हैं।

Advertisement
Advertisement

दोनों ही गेंदबाज लंबे समय बाद टीम में लौट रहे हैं। ऐसे में उम्मीद की जा रही है कि भारत में अक्टूबर में होने वाले वनडे वर्ल्ड कप में भी ये खिलाड़ी नजर आ सकते हैं। बता दें कि ट्रेंट बोल्ट ने अपना आखिरी वनडे सितंबर 2022 में और काइल जैमीसन ने अप्रैल 2022 में खेला था।

वहीं ट्रेंट बोल्ट ने हाल ही में अपनी वापसी को लेकर बात की है। साथ ही बताया कि ODI World Cup के बाद फ्रीलांस क्रिकेटर के रूप में वह खेलना जारी रखेंगे। दरअसल, न्यूजीलैंड के सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट से बाहर होने के बाद वह दुनिया भर की टी-20 लीग में खेल रहे हैं। उन्होंने साल 2023 में इंटरनेशनल लीग टी20 (ILT 20) और इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में भाग लिया था। हाल ही में उन्होंने एक मीडिया हाउस को दिए इंटरव्यू में फ्रीलांस क्रिकेटर के रूप में खेलना जारी रखने को लेकर खुलकर बात की।

मैं पहले एक पिता हूं और फिर निचले क्रम का ऑलराउंडर हूं- ट्रेंट बोल्ट

दरअसल, Sportskeeda से बातचीत करते हुए ट्रेंट बोल्ट ने कहा कि, मुझे नहीं पता, मैं पहले एक पिता हूं और फिर निचले क्रम का ऑलराउंडर हूं। मैं निश्चित रूप से देश का प्रतिनिधित्व हमेशा करना चाहूंगा और उम्मीद है कि अगले कुछ महीनों में टीम के साथ कुछ खास करूंगा।

उन्होंने अपनी बात को जारी रखते हुए आगे कहा कि, वास्तव में वापस टीम में शामिल होकर अच्छा लगा और काफी उत्साहित हूं। लगभग एक साल से न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम से दूर जाना एक तरह से आसान निर्णय नहीं था। मैं कभी नहीं चाहता था कि यह न्यूजीलैंड या फ्रेंचाइजी क्रिकेट के बारे में हो, मैं सिर्फ इस बात का सम्मान करता हूं कि मेरा करियर इतना लंबा है और एक गेंदबाज के रूप में अपने बाकी बचे सालों का अधिकतम लाभ उठाने की कोशिश करूं।

यहां पढ़ें: स्टुअर्ट ब्रॉड ने बल्लेबाज के रूप में शुरुआत की थी: क्रिस ब्रॉड ने किया बड़ा खुलासा

Advertisement