ऐसा नहीं है कि क्रीज पर उतर कर बिना सोचे समझे ही अपना बल्ला घुमाने लग जाता हूं- रोहित शर्मा - क्रिकट्रैकर हिंदी

ऐसा नहीं है कि क्रीज पर उतर कर बिना सोचे समझे ही अपना बल्ला घुमाने लग जाता हूं- रोहित शर्मा

2023 विश्व कप में उनके निस्वार्थ भाव के बारे में पूछे गए सवाल का शर्मा ने अलग अंदाज में जवाब दिया।

Rohit Sharma. (Image Source: Twitter/X)
Rohit Sharma. (Image Source: Twitter/X)

भारतीय टीम इन दिनों रोहित शर्मा की कप्तानी में वर्ल्ड कप 2023 में शानदार प्रदर्शन कर रही है। आज उनका मुकाबला श्रीलंका से है और अगर वो यहां मुकाबला जीत लेते हैं तो सेमीफाइनल में उनकी जगह पक्की हो जाएगी। इसी बीच श्रीलंका के खिलाफ मैच से पहले बुधवार को प्री-मैच प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान रोहित शर्मा को एक दिलचस्प सवाल का सामना करना पड़ा।

2023 विश्व कप में उनके निस्वार्थ भाव के बारे में पूछे गए सवाल का शर्मा ने अलग अंदाज में जवाब दिया। व्यक्तिगत सफलता के बजाय टीम की सफलता पर ध्यान देने के लिए कुछ पूर्व क्रिकेटर्स जमकर उनकी तारीफ कर रहे हैं। रोहित, पहले तो थोड़े हक्के-बक्के रह गए, बाद में उन्होंने कहा कि उनकी वर्तमान शैली उनके लिए काम करती है, जो बाकी सब से ऊपर टीम की सफलता के प्रति उनकी जूनून को दर्शाता है।

भारतीय कप्तान ने कहा- ‘मैं अपनी बल्लेबाजी का आनंद ले रहा हूं। लेकिन हमेशा टीम और परिस्थितियां मेरे दिमाग में रहती है। ऐसा नहीं है कि क्रीज पर उतर कर बिना सोचे समझे ही अपना बल्ला घुमाने लग जाता हूं। मुझे पता है कि कब कौन से शॉट खेलने हैं। मेरे दिमाग में हमेशा यह बात रहती है कि मुझे अच्छी बल्लेबाजी कर टीम को बेहतर स्थिति में पहुंचाना है।

जब मैं बल्लेबाजी के लिए आता हूं स्कोरबोर्ड 0-0 से शुरू होता है-  रोहित शर्मा

भारत के सलामी बल्लेबाज मौजूदा विश्व कप में टीम के लिए शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं, उन्होंने छह मैचों में 66.33 की उल्लेखनीय औसत से 334 रन बनाए हैं। उनका 119.16 का स्ट्राइक रेट उन्हें टीम के एक्सपर्ट बल्लेबाजों में सबसे प्रमुख के रूप में खड़ा करता है। उन्होंने पावरप्ले के दौरान असाधारण कौशल का प्रदर्शन किया है।अपने बल्लेबाजी दृष्टिकोण पर चर्चा करते हुए उन्होंने व्यक्त किया,

रोहित ने कहा, “जब मैं ओपनिंग करता हूं तो स्कोरबोर्ड शून्य से शुरू होता है। इसलिए एक बल्लेबाज के तौर पर मुझे सोचना होगा, मुझे खेल के लिए माहौल तैयार करना होगा तो, मेरे पास वह फायदा है या आप इसे फायदा कह सकते हैं कि मैं बल्लेबाजी शुरू कर रहा हूं और विकेटों का कोई दबाव नहीं है क्योंकि सब कुछ 0-0 है, इसलिए जब आपको ऐसी शुरुआत करनी होती है, तो आप निडर हो सकते हैं और खेल सकते हैं . जिस तरह से आप खेलना चाहते हैं।

यह भी पढ़ें: श्रीलंका के खिलाफ नहीं चला रोहित शर्मा का बल्ला, सिंगल डिजित स्कोर पर हुए आउट

close whatsapp