‘जब विराट कोहली, शुभमन गिल को अपनी दस साल उम्र देने के लिए तैयार हो गए थे’- पूर्व कोच ने सुनाया दिलचस्प किस्सा

मार्च 2021 में इंग्लैंड के भारत दौरे की है ये बात

Advertisement

Virat Kohli and Shubman Gill (Image Credit- Twitter)

पिछले कुछ समय से भारतीय क्रिकेट जगत में शुभमन गिल को लेकर काफी चर्चा हो रही है। कुछ क्रिकेट पंडित तो उन्हें विराट कोहली के बाद टीम इंडिया की नई रन मशीन बता चुके हैं।

Advertisement
Advertisement

तो वहीं दूसरी तरफ टीम इंडिया के पूर्व कप्तान विराट कोहली भी गिल को भारतीय क्रिकेट का भविष्य का सितारा बता चुके हैं। लेकिन वहीं अब गिल और विराट को लेकर पूर्व भारतीय कोच ने एक ऐसी कहानी साझा की है जो काफी रोचक व मजेदार है। इस कहानी के अनुसार एक बार कोहली गिल को अपनी 10 साल उम्र देने के लिए तैयार हो गए थे।

गिल और कोहली को लेकर पूर्व फील्डिंग कोच ने सुनाया मजेदार किस्सा

बता दें कि टीम इंडिया के पूर्व फील्डिंग कोच रहे आर श्रीधर ने अपनी नई किताब में विराट कोहली और शुभमन गिल को लेकर एक मजेदार और रोचक किस्सा साझा किया है। श्रीधर की किताब कोचिंग बियोंड- माइ डेयज विद द इंडियन क्रिकेट टीम के अनुसार यह बात मार्च 2021 की है जब टीम इंडिया इंग्लैंड के खिलाफ अहमदाबाद में तीसरे टेस्ट मैच के लिए पहुंच चुकी थी।

श्रीधर ने किताब में आगे लिखा, हम निश्चित नहीं थे कि हम वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंचेंगे या नहीं। यह लगभग ब्रिसबेन के गाबा में गिल द्वारा खेली गई 91 रनों की बेहतरीन पारी के एक महीने बाद की बात है। गिल ने उस ऐतिहासिक बाॅर्डर-गावस्कर टेस्ट सीरीज जीतने में टीम इंडिया की काफी मदद की थी।

लेकिन वह इंग्लैंड के खिलाफ कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर पाए थे। उन्होंने पूरी सीरीज के दौरान 119 रन बनाए थे, जिसमें 50 रनों की पारी बेस्ट थी। गिल की तकनीक की जेम्स एंडरसन ने काट ढूंढ ली थी, अहमदाबाद टेस्ट मैच से पहले उन्हें विराट कोहली से प्रेरणा चाहिए थी, चाहे वह बैटिंग से संबधित हो या नहीं।

कोहली जो खुद जानते थे कि वह कुछ चीजों को कंट्रोल नहीं कर सकते थे। जो खुद 200 टेस्ट कैच लेने के करीब थे, उन्होंने टेस्ट मैच के शुरू होने से एक रात पहले फील्डिंग ट्रेनिंग सेशन किया और वहां पर शुभमन गिल इस सेशन को देखते-देखते इतने थक गए थे कि उन्होंने मस्ती में शामिल होने का फैसला किया।

लेकिन गिल को ये करते देख विराट ने मुस्कुराते हुए कहा मैं तुम्हें 10 साल उम्र दे रहा हूं, यंग मैन। आप कम से कम इतना तो कर सकते हो कि आप अपने लिए कुछ कैच लपक लो।

बता दें कि उस सीरीज के दौरान स्टेडियम की ऑरेंज कुर्सी को लेकर काफी विवाद हुआ था, क्योंकि डे-नाइट टेस्ट मैच में फ्लड लाइट और कुर्सी के रंग संयोजन की वजह से दोनों टीमों ने उस मैदान पर काफी कैच टपकाए थे। इसी वजह से विराट गिल को कैच प्रैक्टिस के लिए कहते हुए नजर आते है।

Advertisement