Ashes 2023 को लेकर टिम पेन ने दिया बड़ा बयान, कहा यह सीरीज अब इंग्लैंड की ओर……

टिम पेन ने एशेज सीरीज को लेकर कहा है कि यह 4-1 की ओर रुख कर रहा है।

Advertisement

Tim Paine (Photo Source: Twitter)

ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच लार्ड्स के मैदान पर दूसरा टेस्ट मैच खेला गया, जिसे ऑस्ट्रेलिया की टीम ने 43 रनों से जीता। वहीं इंग्लैड को दूसरी बार इस सीरीज में हार का सामना करना पड़ा। बता दें कि पैट कमिंस के नेतृत्व में ऑस्ट्रेलियाई टीम ने पहला टेस्ट मैच दो विकेट से तो दूसरा टेस्ट मैच 43 रनों से जीता। वहीं ऑस्ट्रेलिया 6 जुलाई से हेडिंग्ले में शुरू होने वाले तीसरे टेस्ट को जीतकर सीरीज अपने नाम करने की कोशिश करेगा।

Advertisement
Advertisement

यह सीरीज 4-1 की ओर रुख कर रहा है- टिम पेन

हालांकि, इस मुकाबले से पहले कई दिग्गज खिलाड़ियों ने अपनी राय रखी है। इस बीच ऑस्ट्रेलिया के पूर्व खिलाड़ी टिम पेन ने भी एशेज सीरीज को लेकर अपनी प्रतिक्रिया दी है। उनका कहना है कि यह सीरीज 4-1 की ओर रुख कर रहा है। बता दें कि एक मीडिया हाउस को दिए इंटरव्यू में टिम पेन ने कहा कि, इंग्लैंड शायद बहुत आगे बढ़ गया है। पहले टेस्ट में जल्दी पारी घोषित करना और जिस तरह से वे मीडिया में बात कर रहे हैं।

वहीं टिम पेन ने इंग्लैंड के गेंदबाजी आक्रमण के बारे में बात करते हुए कहा कि, जोफ्रा आर्चर और मार्क वुड जैसे किसी खिलाड़ी का होना एक पूरी तरह से अलग डायनेमिक प्रदान करता है। अगर आपके पास कोई इतनी तेज़ गेंदबाज़ी करने वाला खिलाड़ी होता है, तो जब आप बल्लेबाजी के लिए इंतज़ार कर रहे हों तो चेंजिंग रूम में यह एक बिल्कुल अलग एहसास होता है।

उन्होंने आगे कहा कि, मैं इस सीरीज को 4-1 की तरफ देख रहा हूं। हालांकि, यह इस बात पर निर्भर करेगा कि वुड आते हैं या नहीं, क्योंकि वह ऐसा स्पैल फेंक सकते हैं, जो पूरे टेस्ट का रुख बदल सकता है।

तीसरे टेस्ट के लिए इंग्लैंड ने कमर कस ली है। बेन स्टोक्स की अगुवाई वाली टीम ने अपनी अंतिम एकादश की घोषणा भी कर दी है। ओली पोप, जोश टंग और जेम्स एंडरसन की जगह टीम में मोईन अली, क्रिस वोक्स और मार्क वुड को शामिल किया है।

बता दें कि ऑस्ट्रेलिया 2001 के बाद से इंग्लैंड में अपनी पहली एशेज सीरीज जीतने से एक जीत दूर है। वे 2019 में अपने आखिरी दौरे पर 18 साल बाद पहली बार सीरीज 2-2 से ड्रा करने में सफल रहे थे।

यहां पढ़ें : WI vs IND 2023: वेस्टइंडीज के खिलाफ T20I सीरीज के लिए Rinku Singh को नहीं चुने जाने पर भड़के फैंस, तो वहीं कोच ने दिया दिल जीत लेने वाला बयान

Advertisement