एशेज सीरीज से पहले जेम्स एंडरसन ने बैजबॉल पर खुलकर की बात, कहा- हमें इस तरह का क्रिकेट पहले से खेलने चाहिए था

Fox Sports से बातचीत के दौरान जेम्स एंडरसन ने बैजबॉल और एशेज सीरीज को लेकर अपनी बात रखी है।

Advertisement

James Anderson. (Photo Source: Twitter)

जून 2023 में इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया की टीमें एशेज सीरीज में आमने-सामने होंगी। बता दें इस सीरीज को जीतने के लिए दोनों ही टीमें कड़ी मेहनत भी कर रही है। दरअसल हाल ही में समाप्त हुई टेस्ट सीरीज के दूसरे टेस्ट मैच में न्यूजीलैंड के हाथों इंग्लैंड को हार का सामना करना पड़ा, जिसके लिए फैंस इंग्लैंड की टीम मैनेजमेंट को जिम्मेदार मान रहे हैं। लेकिन वहीं इस बीच इंग्लैंड के अनुभवी खिलाड़ी जेम्स एंडरसन ने इंग्लैंड की टीम को एशेज में आक्रामक क्रिकेट खेलने की राय दी है।

Advertisement
Advertisement

बेन स्टोक्स के नेतृत्व में इंग्लैंड ने टेस्ट मैच में बढ़िया प्रदर्शन किया है-जेम्स एंडरसन 

बता दें Fox Sports से बातचीत के दौरान जेम्स एंडरसन ने बैजबॉल और एशेज सीरीज को लेकर अपनी बात रखी है। वहीं उनका कहना है कि इंग्लैंड ने इस तरह का क्रिकेट खेलने में काफी समय लगा दिया। बेन स्टोक्स के नेतृत्व में इंग्लैंड ने टेस्ट मैच में बढ़िया प्रदर्शन किया है। इस टीम ने 12 टेस्ट मैच में 10 में जीत हासिल की ही। इतना ही नहीं न्यूजीलैंड, भारत, साउथ अफ्रीका और पाकिस्तान जैसी बेहतरीन टीम को हराने में सफल रही है।

उन्होंने कहा कि, मुझे आश्चर्य है कि हमने इस तरह का क्रिकेट खेलने में काफी समय लगा दिया। यह सिर्फ दिखाता है कि क्या हो सकता है अगर आप अपनी सीमाओं से थोड़ा आगे बढ़ाना शुरू करते हैं। मैच के बारे में बात करते हुए उन्होंने कहा कि, मैं यह नहीं कह रहा हूं कि परिणाम से कुछ नुकसान नहीं हुआ।

उन्होंने कहा कि, मैं अभी भी गुस्सा हूं, लेकिन मैंने इस मैच का आनंद भी लिया कि हम इस तरह के अद्भुत खेल का हिस्सा बने। मैदान में हर किसी ने एक बढ़िया मैच देखा, खासकर अंत में और हमने इसकी सराहना भी की। अगली चुनौती एशेज होगी खासकर उनके लिए जो सिर्फ टेस्ट क्रिकेट खेलते हैं क्योंकि हमारे लिए इससे बड़ा कुछ नहीं है।

जेम्स एंडरसन ने आगे कहा कि, लेकिन क्या हम उस मासिकता और आजादी के साथ खेल सकते हैं? क्या हम वो जोखिम उठा सकते हैं? क्या हम उन विकल्पों को चुन सकते हैं जहां हारने के चांस होने के साथ-साथ जीतने का भी मौका होगा। मुझे लगता है हम कर सकते हैं क्योंकि मैं बेन को भी जनता हूं और मैं ब्रेंडन को भी जानता हूं।

Advertisement