PSL 2024: रावलपिंडी में लगे ‘Babar-Babar’ के नारे, इमाद वसीम ने दिया मजेदार रिएक्शन

पाकिस्तान सुपर लीग 2024 की अंक तालिका में इस्लामाबाद यूनाइटेड दूसरे पायदान पर है जबकि कराची किंग्स पांचवे पायदान पर।

Advertisement

Imad Wasim (Pic Source-X)

पाकिस्तान सुपर लीग का शानदार मुकाबला कराची किंग्स और इस्लामाबाद यूनाइटेड के बीच 7 मार्च को रावलपिंडी क्रिकेट स्टेडियम में खेला गया था। इस मैच को इस्लामाबाद यूनाइटेड ने अपने नाम किया। हालांकि मुकाबले के दौरान दिग्गज ऑलराउंडर इमाद वासिम ने अपने रिएक्शन से तमाम लोगों का दिल जीत लिया।

Advertisement
Advertisement

दरअसल जब इस्लामाबाद यूनाइटेड के अनुभवी ऑलराउंडर इमाद वसीम बाउंड्री लाइन के पास फील्डिंग कर रहे थे तब तमाम लोगों ने एक छोर से ‘बाबर-बाबर’ के नारे लगाने शुरू कर दिए थे। इसके बाद इमाद वसीम ने फुटबॉल के दिग्गज खिलाड़ी लियोनेल मेसी के आईकॉनिक सेलिब्रेशन की नकल उतारी। उन्होंने अपनी शर्ट उतारी और दर्शकों की ओर उसे दिखाने लगे।

बता दें, लियोनेल मेसी दुनिया के जाने-माने फुटबॉलर है। उनकी फैन फॉलोइंग पूरी दुनिया में काफी ज्यादा है। लियोनेल मेसी ने यह सेलिब्रेशन 2017 के El Classico में किया था। इमाद वसीम का यह रिएक्शन सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है।

यह रही वीडियो:

इस्लामाबाद यूनाइटेड ने कराची किंग्स को हराया

मैच की बात की जाए तो कराची किंग्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 150 रन बनाए थे। टीम की ओर से अनुभवी बल्लेबाज कायरन पोलार्ड ने 28 गेंदो में तीन चौके और तीन छक्कों की मदद से 39 रनों की पारी खेली जबकि जेम्स विंस ने 29 रनों का योगदान दिया। इस्लामाबाद यूनाइटेड की ओर से फहीम अशरफ ने दो विकेट हासिल किए जबकि टाइमल मिल्स ने चार ओवर में 34 रन देकर तीन विकेट झटके।

जवाब में इस्लामाबाद यूनाइटेड ने इस मैच को 5 विकेट से अपने नाम किया। इस्लामाबाद यूनाइटेड ने 151 रनों के लक्ष्य को पांच विकेट खोकर 18.4 ओवर्स में ही हासिल कर लिया। टीम की ओर से कप्तान शादाब खान ने 34 रनों की बहुमूल्य पारी खेली जबकि सलमान आगा ने 33 रन बनाए। हैदर अली ने 26* रनों का योगदान दिया जबकि एलेक्स हेल्स ने 18 रनों की पारी खेली। कराची की ओर से मीर हमजा ने चार ओवर में 41 रन देखकर तीन विकेट हासिल किए।

पाकिस्तान सुपर लीग 2024 की अंक तालिका में इस्लामाबाद यूनाइटेड दूसरे पायदान पर है जबकि कराची किंग्स पांचवे पायदान पर। कराची किंग्स को अपने हुए बचे हुए मैच को जीतना अब यह जरूरी हो गया है।

Advertisement