ICC वनडे रैंकिंग में पाकिस्तान के बल्लेबाजों का दिखा जलवा, इमाम उल हक पहुंचे टॉप 10 में

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज में इमान-उल-हक ने 149 की औसत से 298 रन बनाए थे।

Advertisement

Imam ul Haq. (Photo Source: ISHARA S. KODIKARA/AFP/Getty Images)

ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान के खिलाफ वनडे सीरीज का आखिरी मैच 2 अप्रैल को खेला गया था। जिसके बाद नवीनतम आईसीसी वनडे रैंकिंग जारी कर दी गयी है। जिसमें पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम ने अपने लगातार शानदार प्रदर्शन की बदौलत शीर्ष पर बने हुए हैं। वहीं पाकिस्तान के सलामी बल्लेबाज इमाम-उल-हक को इसमें बड़ा फायदा हुआ है।

Advertisement
Advertisement

इमाम-उल-हक ने तीन मैचों की वनडे सीरीज में 149 की औसत से 298 रन बनाए और सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज साबित हुए। वहीं बाबर आजम ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज में 138 के औसत से 276 रन बनाए थे। इमाम-उल-हक को शानदार प्रदर्शन के बाद आईसीसी वनडे रैंकिंग में अब तीसरे स्थान पर पहुंचे गए हैं।

आईसीसी वनडे रैंकिंग में आरोन फिंच को हुआ नुकसान

ऑस्ट्रेलिया की बात करें तो कंगारू टीम के कप्तान आरोन फिंच को बल्लेबाजी रैंकिंग में नुकसान हुआ है। पाकिस्तान के खिलाफ वनडे सीरीज में वह बल्ले से कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर सके जिसके कारण आरोन फिंच वनडे रैंकिंग में तीन पायदान निचे खिसककर नंबर 10 पर आ गए हैं। हालांकि फिंच के अलावा ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाज ट्रेविस हेड पांच पायदान की छलांग लगाई लगाते हुए 34वें स्थान पर आ गए हैं।

वहीं न्यूजीलैंड के रॉस टेलर जिन्होंने नीदरलैंड के खिलाफ अपना आखिरी अंतरराष्ट्रीय मैच खेल था उन्हें इस सूची में तीन पायदान का नुकसान हुआ है और वह छठे स्थान पर आ गए हैं। वहीं कीवी बल्लेबाज टॉम लैथम इस सूची में तीन पायदान ऊपर गए हैं और उन्होंने 25वें स्थान पर जगह बना ली है। टॉम लैथम ने हाल ही में नीदरलैंड के खिलाफ नाबाद 140 रनों की पारी खेली थी।

आईसीसी वनडे रैंकिंग में अगर गेंदबाजों की बात करें तो इस सूची में ट्रेंट बोल्ट टॉप पर हैं। गेंदबाजों की सूची में पाकिस्तान के शाहीन अफरीदी ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपने शानदार प्रदर्शन की बदौलत टॉप 10 में पहुंच गए हैं और वो फिलहाल सातवें पायदान पर है। वहीं ऑस्ट्रेलिया के स्पिन गेंदबाज एडम जम्पा को पांच पायदानों का नुकसान हुआ है और वो 14वें स्थान पर आ गए हैं।

Advertisement