ओवर कॉन्फिडेंस की वजह से टीम इंडिया को मिली वनडे सीरीज में हार- इमरान ताहिर - क्रिकट्रैकर हिंदी

ओवर कॉन्फिडेंस की वजह से टीम इंडिया को मिली वनडे सीरीज में हार- इमरान ताहिर

तीन मैचों की वनडे सीरीज में 2-0 से पीछे हैं टीम इंडिया।

Imran Tahir
Imran Tahir. (Photo Source: Twitter)

टीम इंडिया को शुक्रवार (21 जनवरी) को पार्ल के बोलैंड पार्क में दूसरे वनडे में दक्षिण अफ्रीका से सात विकेट से हार का सामना करना पड़ा। इस हार के साथ टीम को सीरीज भी गंवानी पड़ी। टीम इंडिया के बल्लेबाजों ने बोर्ड पर एक रक्षात्मक स्कोर पोस्ट किया था, लेकिन गेंदबाज को बचाने में असमर्थ रहे और दक्षिण अफ्रीका ने कुछ महत्वपूर्ण साझेदारियों के साथ लक्ष्य को आसानी से हासिल कर लिया।

इस बीच, दक्षिण अफ्रीका के पूर्व स्पिनर इमरान ताहिर ने कहा कि यह ‘ओवर कॉन्फिडेंस’ है जिसने भारतीय टीम को एकदिवसीय सीरीज में निराश किया। उन्होंने महसूस किया कि केएल राहुल की अगुवाई वाली टीम ने घरेलू टीम को कमजोर समझा और यहीं पर वो सीरीज में हार गए।

इमरान ताहिर ने बताया आखिर क्यों मिली टीम इंडिया को वनडे सीरीज में हार

NDTV से बातचीत के दौरान इमरान ताहिर ने कहा कि, “मैं किसी टीम को नहीं आंकता, लेकिन भारत एक बहुत अच्छी टीम है और यह दक्षिण अफ्रीकी टीम अभी पनप रही है और भारत ने उन्हें आंकने में गलती कर दी। मेहमान टीम को अति आत्मविश्वास था कि वे इस मेजबान टीम को आसानी से हरा सकते हैं और यही भारतीय टीम की हार का मुख्य कारण है।”

ताहिर का मानना है कि भारत ने पिछले 4-5 वर्षों में बहुत अच्छा प्रदर्शन किया है, लेकिन यह देखकर प्रसन्नता हुई कि एक युवा दक्षिण अफ्रीकी ने उन्हें टेस्ट और एकदिवसीय श्रृंखला दोनों में हरा दिया। उन्होंने कहा कि, “टेस्ट और वनडे दोनों में पिछले 4 से 5 साल में भारत का दबदबा रहा है, लेकिन इस प्रोटियाज टीम ने बहुत अच्छा खेला और उन्होंने अपनी घरेलू परिस्थितियों का अच्छा फायदा उठाया और इसे जीत में बदल दिया।”

बता दें कि दक्षिण अफ्रीका ने टेस्ट सीरीज में 2-1 से जीत दर्ज की और वहीं वनडे सीरीज में भी 2-0 से आगे है। भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच आखिरी वनडे मुकाबला 23 जनवरी को केपटाउन के न्यूलैंड्स स्टेडियम में खेला जाना है। दक्षिण अफ्रीकी टीम की नजरें इस मुकाबले को जीतकर सीरीज में भारतीय टीम का क्लीन स्वीप करने की तरफ होंगी। वहीं भारतीय टीम को साल 2022 का अपना पहला जीत दर्ज करना चाहेगी।

close whatsapp