इस पाकिस्तानी खिलाड़ी को आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स ने दी जगह

Advertisement

Imran-Tahir(Photo Source: zeenews.com)

क्रिकेट जगत में भारत और पाकिस्तान का नाम आते ही लगता है कि कोई जंग होने वाली है. लेकिन इन दोनों देशों के खिलाड़ियों ने कई बार अपने बीच के प्यारे संबंध का मिसाल पेश किया है. जिसमे पाकिस्तानी क्रिकेटर शोएब मल्लिक और भारतीय टेनिस खिलाड़ी सानिया मिर्ज़ा की निकाह दोनों देशों के आपसी संबंध की जीती जागती मिसाल है.

Advertisement
Advertisement

दूसरी ओर की बात करें तो जहां आईपीएल में दुनिया भर के क्रिकेटर खेलते हैं और आईपीएल मैनेजमेंट ने पाकिस्तानी क्रिकेट खिलाड़ियों को इससे प्रतिबंधित कर रखा है. इसके बावजूद एक पाकिस्तानी मूल का खिलाड़ी भारतीय मूल की लड़की से शादी कर आईपीएल में जगह बना ली है. और इस बार चेन्नई सुपर किंग्स की ओर से खेलेगा. चेन्नई सुपर किंग्स ने इस खिलाड़ी को नीलामी में खरीदा है. इनका नाम इमरान ताहिर है. जो कि पाकिस्तानी मूल के है और दक्षिण अफ्रीका के लिए नेशनल क्रिकेट खेलते हैं. जिन्हें आईपीएल नीलामी में चेन्नई सुपर किंग्स ने एक करोड़ रुपए की बेस प्राइज़ पर खरीदा है.

इमरान ताहिर की कहानी कुछ ऐसी है कि जिन्होंने अपने प्यार को पाने के लिए देश तक को छोड़ दिया. दरअसल हुआ यूं कि इमरान ताहिर पाकिस्तान जूनियर टीम की ओर से क्रिकेट खेलने के लिए दक्षिण अफ्रीका दौरे पर गए हुए थे ये वाक्या 1998 की है जहां उनकी मुलाकात भारतीय मूल की मॉडल सुमैय्या दिलदार से हुई. और क्या था दोनों के बीच प्यार हुआ यह सिलसिला काफी लंबे समय तक चला जहां बाद इमरान ताहिर ने 2006 में पाकिस्तान की नागरिकता छोड़कर दक्षिण अफ्रीका में जा बसे और वहां के नागरिक बन गए. और शादी के बाद सुमैय्या भी मॉडलिंग छोड़ दी.

वहीं इमरान ताहिर ने अपना क्रिकेट जारी रखा थोड़े ही समय मे ताहिर ने साउथ अफ्रीका के घरेलू टीम में जगह बना लिया और उन्हें अपनी मेहनत और गेंदबाजी में धारदार फिरकी के बदौलत 2011 में साउथ अफ्रीका के नेशनल क्रिकेट टीम में जगह दिया गया जिसके बाद से इमरान ताहिर ने अपने शानदार गेंदबाजी से दुनियाभर के बल्लेबाजों को दहशत में रखा है और अब ताहिर साउथ अफ्रीका के दिग्गज गेंदबाजों में से एक हैं और अब हम इन्हें आईपीएल में अपनी फिरकी से बल्लेबाज को ढेर करते देखेंगे.

Advertisement