न्यूज़ीलैंड के दौरे पहली जीत दर्ज करते ही पाकिस्तान टीम ने बनाया ये नया रिकॉर्ड - क्रिकट्रैकर हिंदी

न्यूज़ीलैंड के दौरे पहली जीत दर्ज करते ही पाकिस्तान टीम ने बनाया ये नया रिकॉर्ड

Fakhar Zaman
Fakhar Zaman. (Photo Source: Getty Images)

पाकिस्तान क्रिकेट टीम इस समय न्यूज़ीलैंड के दौरे पर थी जहाँ पर उसका अभी तक का दौरा कुछ ख़ास नहीं बीता जिसके बाद क्योंकी पहले वनडे सीरीज के उसे पांचों मैच में हार का सामना करना पडा था जिसके बाद टी20 सीरीज के पहले मैच में भी उसे बुरी तरह से हार का सामना करना पड़ा था जिसके बाद दूसरे टी20 मैच में पाकिस्तान की टीम ने वापसी करते हुए इस मैच में जीत हासिल की और अपने को इस टी20 सीरीज में जीवित रखने का काम किया.

बल्लेबाजों ने बना दिया ये रिकॉर्ड

पाकिस्तान टीम का अभी तक न्यूज़ीलैंड का दौरा इसलिए बुरा रहा क्योंकी टीम के बल्लेबाजों ने इस दौरे में बेहद शर्मनाक प्रदर्शन किया था लेकिन दूसरे टी20 मैच में इसके बिल्कुल ही उलट देखने को मिला और पाकिस्तान टीम के बल्लेबाजों ने पहली बार अपनी प्रतिभा का परिचय इस दौरे पर दिया जिसमे शुरू के चार बल्लेबाजों ने 40 रन से अधिक का स्कोर बनाया और ये टी20 के इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ कि किसी टीम के शुरू के चार बल्लेबाजों ने 40 से अधिक का स्कोर बनाया हो.

इन बल्लेबाजों ने बनाया रिकॉर्ड

पाकिस्तान टीम के लिए इस मैच में ओपनिंग करने के लिए फकर जमान और अहमद शहजाद आयें और जिसमे फकर ने सिर्फ 28 गेंदों में 50 रन की पारी खेल दी और वहीँ शहजाद ने 34 गेंदों में 44 रन की पारी खेली और इन दोनों के आउट होने के बल्लेबाजी करने के लिए आयें बाबर आज़म और कप्तान सरफराज अहमद में बाबर ने 29 गेंदों में 50 रन की पारी तो सरफराज ने 24 गेंदों में 41 रन की पारी खेलकर इस अनूठे रिकॉर्ड को बना दिया जिसे अभी तक कोई दूसरी टीम नहीं बना सकी.

न्यूज़ीलैंड को हराया 48 रन से

पाकिस्तान की टीम ने इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 201 रन का स्कोर खड़ा कर दिया जिसके बाद न्यूज़ीलैंड की टीम जब इस स्कोर का पीछा करने के लिए उतरी तो उसकी शुरुआत अच्छी नहीं और नियमित अंतराल में विकेट गिरने के कारण पूरी पूरी 153 रन बनाकर आलआउट हो गयीं और इस मैच को 48 रन से हरा गयीं.

close whatsapp