U-19 वर्ल्ड कप: यश धुल ने किया बड़ा खुलासा, बताया फाइनल मुकाबले से पहले विराट ने खिलाड़ियों से क्या बात की

बतौर कप्तान यश धुल ने मौजूदा अंडर-19 वर्ल्ड कप में किया है बेहतरीन प्रदर्शन।

Advertisement

Virat Kohli and Yash Dhull (Photo Source: Getty Images)

भारत की टीम ने मौजूदा अंडर-19 वर्ल्ड कप में अब तक बेहतरीन प्रदर्शन किया है। लीग स्टेज में सभी टीमों को आसानी से हराते हुए टीम इंडिया ने सबसे पहले क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई और वहां बांग्लादेश को हराया ,उसके बाद टीम ने सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया को एकतरफा हराते हुए फाइनल में प्रवेश किया और अब फाइनल में टीम का मुकाबला इंग्लैंड के साथ होगा।

Advertisement
Advertisement

भारतीय टीम आज (5 फरवरी) शाम को अंडर-19 वर्ल्ड कप के फाइनल में इंग्लैंड से टक्कर लेगी। दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला एंटीगा के नॉर्थ साउंड स्थित सर विविय रिचर्ड्स स्टेडियम में खेला जाएगा। इस महामुकाबले से पहले सीनियर टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली ने युवा क्रिकेटरों को फाइनल मुकाबले के लिए अपनी शुभकामनाएं दी है।

विराट से बात कर हमें मिला आत्मविश्वास- यश धुल

अपनी कप्तानी में भारत को 2008 में अंडर-19 चैंपियन बना चुके कोहली ने मौजूदा टीम के युवा खिलाड़ियों को फाइनल मुकाबले से पहले कुछ टिप्स भी दिए हैं। इसे लेकर अब अंडर-19 टीम के कप्तान यश धुल ने खुलासा किया है। धुल ने बताया है कि कोहली ने बातचीत के दौरान युवा टीम से क्या कहा।

दरअसल BCCI ने ट्विटर पर एक वीडियो साझा किया है। उस वीडियो में धुल ने कहा है कि, “विराट कोहली ने हमें अपनी शुभकामनाएं दी। और साथ ही कहा कि अगर टीम अच्छा करती है तो इससे टीम का कॉन्फिडेंस बढ़ता है। अगर सीनियर प्लेयर हमसे बात करते हैं तो टीम का मनोबल ऐसे ही काफी बढ़ जाता है। उन्होंने हमें कुछ टिप्स भी दिए कि कैसे टीम को अपनी रणनीति बनानी है। सीनियर खिलाड़ियों के साथ बातचीत करने से टीम के अंदर पॉजिटिव माहौल बनता है।”

मौजूदा वर्ल्ड कप में कप्तान ने किया है है बेहतरीन प्रदर्शन

वहीं अगर कप्तान यश धुल के प्रदर्शन के बारे में बात करें तो उन्होंने मौजूदा अंडर-19 वर्ल्ड कप में कुछ मौकों पर बेहतरीन पारी खेली है। कप्तान यश धुल ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सेमीफाइनल में शतकीय पारी खेलकर टीम को संकट से बाहर निकाला था और 100 के स्ट्राइक रेट से 110 रन बनाए थे। इस टूर्नामेंट में कोरोना संक्रमित होने के कारण धुल दो मैचों का हिस्सा नहीं बन पाए थे। लेकिन अगले तीन मैचों में उन्होंने कमाल का प्रदर्शन करते हुए कुछ अच्छी परियां खेली थी।

Advertisement