इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के परिणाम को लेकर अब हिटमैन रोहित शर्मा की तरफ से आया यह बड़ा बयान

इंग्लैंड और भारत के बीच सीरीज का आखिरी टेस्ट मैच कोरोना संक्रमण के खतरे को देखते हुए रद्द कर दिया गया था।

Advertisement

Rohit Sharma. (Photo by Gareth Copley/Getty Images)

भारतीय टीम के लिए इस बार इंग्लैंड का दौरा कई मायनो में बेहद खास कहा जा सकता है, जहां टीम ने अपने शानदार प्रदर्शन से 5 मैचों की सीरीज में 2-1 की बढ़त हासिल की हुई थी। विराट कोहली की कप्तानी में टीम ने इंग्लैंड को उसी के घर पर लगातार कड़ी टक्कर देने का काम किया। लेकिन सीरीज का आखिरी मैच कोरोना संक्रमण के खतरे को देखते हुए रद्द कर दिया गया था, जिससे अभी तक सीरीज के अंतिम परिणाम की घोषणा नहीं की गई है।

Advertisement
Advertisement

दरअसल चौथे टेस्ट मैच के दौरान पहले भारतीय टीम के मुख्य कोच रवि शास्त्री सहित सपोर्ट स्टाफ के कुछ सदस्य कोरोना संक्रमण के चपेट में आ गए थे। इसके बाद 5वें टेस्ट मैच के शुरू होने के ठीक 1 दिन पहले भारतीय टीम के जूनियर फीजियो के संक्रमित पाए जाने के बाद मैनेचेस्टर के मैदान में खेले जाने वाले आखिरी टेस्ट मैच को रद्द करने का फैसला लिया गया।

हालांकि अभी तक इस सीरीज के अंतिम परिणाम को लेकर किसी तरह की आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है। लेकिन इस सीरीज में अपने बल्ले से शानदार प्रदर्शन करने वाले रोहित शर्मा ने एक प्रेसवार्ता के दौरान कहा कि, मुझे नहीं पता कि आखिरी टेस्ट मैच को लेकर क्या फैसला लिया गया है क्योंकि क्या हम अगले साल बाकी बचे एक टेस्ट मैच को खेलेंगे कि नहीं। लेकिन मेरे हिसाह से हमने इस सीरीज को 2-1 से अपने नाम किया है।

अभी मेरा सर्वश्रेष्ठ आना बाकी

वहीं रोहित शर्मा ने इस सीरीज के दौरान बतौर ओपनिंग बल्लेबाज काफी शानदार प्रदर्शन किया था, जिसमें उनके करियर के लिहाज से यह बेहद महत्वपूर्ण टेस्ट सीरीज थी। रोहित ने इस सीरीज के 4 टेस्ट मैचों में खेलते हुए 2 अर्धशतक और एक शतकीय पारी की बदौलत कुल 386 रन अपने बल्ले से बनाए।

इसी पर रोहित ने कहा कि, इस टेस्ट सीरीज में मैने अच्छा प्रदर्शन किया लेकिन अभी इस फॉर्मेट में मेरा सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन आना बाकी है। मैने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के बाद मिले समय का उपयोग करते हुए अपनी चीजों पर काम किया जिसका लाभ मुझे इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में मिला और इससे मुझे काफी खुशी है।

Advertisement