30 साल के ऊपर के शानदार खिलाड़ियों के चयन को लेकर वहाब रियाज ने पाकिस्तानी चयनकर्ताओं को जमकर लगाई फटकार

वहाब रियाज ने पाकिस्तान के लिए अपना आखिरी अंतरराष्ट्रीय मुकाबला दिसंबर 2020 में खेला था।

Advertisement

Wahab Riaz. (Photo by DAVID ROWLAND/AFP via Getty Images)

पाकिस्तान के शानदार तेज गेंदबाज वहाब रियाज ने कहा है कि राष्ट्रीय टीम में वापसी के लिए खिलाड़ियों का प्रदर्शन देखना चाहिए ना कि उनकी उम्र को देखकर चयनकर्ताओं को चयन करना चाहिए। बता दें, वहाब रियाज ने पाकिस्तान के लिए अभी तक कुल 27 टेस्ट, 91 वनडे और 36 टी-20 खेलें हैं।

Advertisement
Advertisement

27 टेस्ट में रियाज ने 34.51 के औसत और 3.42 के इकोनामी रेट से 83 विकेट अपने नाम किए हैं। 91 वनडे में उन्होंने 34.31 के औसत और 5.71 के इकोनामी से 120 विकेट झटके हैं। 36 टी-20 में उन्होंने 28.51 के औसत और 8.21 के इकोनामी से 34 विकेट हासिल किए हैं। वहाब रियाज ने पाकिस्तान के लिए अपना आखिरी अंतरराष्ट्रीय मुकाबला दिसंबर 2020 में खेला था।

शाहीन शाह अफरीदी, नसीम शाह और हारिस राउफ पाकिस्तान के लिमिटेड ओवर्स प्रारूप में मुख्य तेज गेंदबाज हैं। शाहीन अफरीदी ने अभी तक राष्ट्रीय टीम के लिए सभी प्रारूपों में कमाल का प्रदर्शन किया है। मोहम्मद वसीम जूनियर भी टीम के लिए काफी अच्छी गेंदबाजी कर रहे हैं।

जब वहाब से पूछा गया कि पाकिस्तान तेज गेंदबाजों में कौन अभी भी राष्ट्रीय में वापसी कर सकता है तो उन्होंने सलमान बट के आधिकारिक यूट्यूब चैनल में कहा कि, ‘युवा तेज गेंदबाजों के साथ मुकाबला करना और जीतना सच में काफी सकारात्मक बात है। अगर आप अच्छा प्रदर्शन करेंगे और टीम में वापसी करेंगे तो इससे अच्छी बात कोई और हो ही नहीं सकती। अगर आप फिट है और अच्छी गेंदबाजी कर रहे हैं तो आपके प्रदर्शन को देखकर चयनकर्ताओं को आपको टीम में शामिल करना चाहिए, ना की उम्र देखकर।’

30 साल के ऊपर के खिलाड़ियों को पाकिस्तान में क्रिकेट से अलविदा कह देना चाहिए: वहाब रियाज

वहाब रियाज ने आगे कहा कि, ‘पाकिस्तान में अगर आप 30 साल के ऊपर हो गए हो तो आपको क्रिकेट से अलविदा कह देना चाहिए क्योंकि वो लोग नए खिलाड़ियों को टीम में शामिल करना चाहते हैं। लेकिन मेरा मानना है कि अगर आप अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं और आपकी फिटनेस भी काफी अच्छी है तो आपको जरूर खेलना चाहिए। बस आपको इस बात का ध्यान रखना चाहिए कि आप टीम पर बोझ ना बनें।

मुझे लगता है कि मेरे अंदर अभी भी वो भूक और जज्बा है जिसकी वजह से मैं टीम में वापसी कर सकता हूं। टीम में वापसी करना अलग बात है और अपना बेहतरीन प्रदर्शन कर टीम में वापसी करना अलग बात है।’

Advertisement