पहले दिन टीम इंडिया में अनुशासन की कमी नजर आई- पारस महाम्ब्रे का भारतीय गेंदबाजों को लेकर बड़ा बयान
पारस महाम्ब्रे ने कहा कि, गेंदबाजी के मामलें में हमें और अधिक अनुशासित रहने की जरूरत थी।
अद्यतन - Jun 8, 2023 1:01 pm

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मुकाबला लंदन के ओवल स्टेडियम में खेला जा रहा है। बता दें इस मैच में टॉस जीतकर भारत ने पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया जो अब तक सही साबित होता हुआ नहीं दिखा है। जिसके बाद पहले बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलिया ने पहले दिन के खेल समाप्त होने तक 3 विकेट के नुकसान पर 323 रन बनाए।
हालांकि ऑस्ट्रेलियाई टीम ने अपना पहला विकेट मात्र 2 रन के स्कोर पर खो दिया। दरअसल इस टीम के ओपनर उस्मान ख्वाजा ने 10 गेंद खेलकर बिना रन बनाए ही आउट हो गए। वहीं डेविड वार्नर और मार्नस लाबुशेन ने अपनी टीम को संभालने की कोशिश की लेकिन वे ऐसा करने में नाकामयाब रहे।
हालांकि ट्रैविस हेड और स्टीव स्मिथ ने बाद में अच्छी पारी खेली। बता दें दोनों ही खिलाड़ियों ने 251 रनों की साझेदारी की। वहीं भारतीय गेंदबाजों ने शुरुआत में काफी अच्छी गेंदबाजी की लेकिन बाद में भारतीय गेंदबाज विकेट चटकाने में कामयाब नहीं रहें। जिसपर भारतीय बॉलिंग कोच पारस महाम्ब्रे ने अपनी प्रतिक्रिया दी।
गेंदबाजी के मामलें में हमें और अधिक अनुशासित रहने की जरूरत थी- पारस महाम्ब्रे
दरअसल इंडिया टुडे से बातचीत करते हुए पारस महाम्ब्रे ने कहा कि, गेंदबाजी के मामलें में हमें और अधिक अनुशासित रहने की जरूरत थी। हमने शुरुआत काफी अच्छी की। पहले 12 -13 ओवर में हमने सही जगह पर गेंदबाजी की। लेकिन इसके बाद हमने अच्छी गेंदबाजी नहीं की। जैसे-जैसे दिन बढ़ता गया पिच हमारी उम्मीद से थोड़ी अधिक सपाट होती गई।
इसके साथ ही पारस महाम्ब्रे का कहना था कि भारत के लिए दूसरा दिन काफी महत्वपूर्ण होने वाला है और उन्हें जल्दी विकेट निकालने होंगे। उन्होंने कहा कि, भारत वापसी कर सकता है। मुझे लगता है कि हालात और पिच बेहतर हो गई है। जब हमने दूसरी नई गेंद ली तब पिच में थोड़ी सीम मूवमेंट थी। दूसरा दिन हमारे लिए काफी महत्वपूर्ण होगा। अगर हम शुरुआत में एक या दो विकेट लेते हैं तो हमारे पास निश्चित रूप से गेम में वापसी करने का मौका है।