अगर द हंड्रेड टूर्नामेंट ना होता तो शायद मैं भारतीय टीम में वापसी ना कर पाती: जेमिमा रॉड्रिग्स

इससे फर्क नहीं पड़ता कि मुकाबला किसके साथ है, अगर बल्लेबाज रन बना रहा है तो उसका आत्मविश्वास भी बढ़ेगा और द हंड्रेड ने मुझे वो दिया है: जेमिमा रॉड्रिग्स

Advertisement

Jemimah Rodrigues. (Photo by Philip Brown/Popperfoto/Popperfoto via Getty Images)

भारतीय महिला टीम की स्टार बल्लेबाज जेमिमा रॉड्रिग्स का प्रदर्शन पिछले कुछ समय से काफी शानदार रहा है। उन्होंने कई मुकाबलों में बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए टीम को जीत दिलाई है। हाल ही में समाप्त हुए राष्ट्रमंडल खेलों 2022 टूर्नामेंट के फाइनल में उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 33 रनों की बहुमूल्य पारी खेली थी। हालांकि वो अपनी टीम को जीत दिलाने में नाकाम रही।

Advertisement
Advertisement

इस समय वो द हंड्रेड महिला टूर्नामेंट में नॉर्दन सुपरचार्जर्स की ओर से खेल रही हैं। उन्होंने पहले मुकाबले में ओवल इनविंसिबल्स के खिलाफ 32 गेंदों में 51 रनों की धमाकेदार अर्धशतकीय पारी खेली। हालांकि यह मुकाबला ओवल ने 9 विकेट्स से अपने नाम किया लेकिन जेमिमा की इस पारी ने कई लोगों का दिल जीत लिया।

पहले बल्लेबाजी करते हुए सुपरचार्जर्स ने 100 गेंदों में 5 विकेट खोकर 143 रन बनाए। जवाब में लॉरेन विनफील्ड के 42 गेंदों में 74* रन की शानदार पारी की बदौलत ओवल ने यह मुकाबला 84 गेंदों में ही अपने नाम कर लिया।

मुकाबले के बाद जेमिमा ने प्रेजेंटेशन में कहा कि, ‘सच बताऊं तो द हंड्रेड टूर्नामेंट मेरे जीवन में एक आशीर्वाद की तरह आया है। ऐसा इसलिए क्योंकि जब मैं पिछली बार यह टूर्नामेंट खेल रही थी तब उससे पहले वाली सीरीज में मेरा प्रदर्शन काफी खराब रहा था। मेरा आत्मविश्वास पूरी तरह से गिर गया था। मुझे बिल्कुल उम्मीद नहीं थी कि मैं फिर से भारतीय टीम में वापसी कर पाऊंगी। लेकिन फिर मैंने द हंड्रेड टूर्नामेंट खेला और इसमें मैंने अच्छा प्रदर्शन किया।

जेमिमा रोड्रिग्स द हंड्रेड के पिछले संस्करण में स्टार परफॉर्मर के रूप में उभरी थीं

उन्होंने आगे कहा कि, ‘इससे फर्क नहीं पड़ता कि मुकाबला किसके साथ है, अगर बल्लेबाज रन बना रहा है तो उसका आत्मविश्वास भी बढ़ेगा और द हंड्रेड ने मुझे वो दिया है। आखिर में सब बात आत्मविश्वास की होती है। एक बात और है इंग्लैंड की कंडीशंस को मैं बहुत ही अच्छी तरह से जानती हूं इसलिए यहां आकर अच्छा प्रदर्शन करना मेरे लिए बहुत बड़ी बात है।

जेमिमा रोड्रिग्स टूर्नामेंट के पिछले संस्करण में दूसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी बनी। उन्होंने 41.5 के औसत से 249 रन बनाए। राष्ट्रमंडल खेल 2022 में भी भारतीय बल्लेबाज ने 73 के औसत से 146 रन बनाए। जेमिमा अपने प्रदर्शन को ऐसे ही आगे भी जारी रखना चाहेगी।

Advertisement