‘टैलेंट’ की तपिश से चमका मध्य प्रदेश का नाम, IPL 2022 में छाए राज्य के ‘4 सुपरस्टार’

रजत पाटीदार से लेकर कुमार कार्तिकेय तक सभी ने इस आईपीएल में किया अच्छा प्रदर्शन।

Advertisement

Players from MP in this IPL season (Photo Source: Twitter)

आईपीएल 2022 का समापन हो चुका है और गुजरात टाइटंस इस सीजन की चैंपियन टीम बनकर सामने आई है। पिछले सभी सीजन की तुलना में इस साल का आईपीएल कई मायनों में अलग था। इस सीजन लखनऊ सुपर जायंट्स और गुजरात टाइटंस के आने से इस लीग में कुल 10 टीमें खेलती हुई नजर आई।

Advertisement
Advertisement

इन 10 टीमों में कुल 204 खिलाड़ी शामिल थे, जिसमें से कुल 137 भारतीय और 67 विदेशी खिलाडी थे। वैसे तो इस आईपीएल सीजन में कई युवा खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन कर अपना नाम बनाया लेकिन कुछ मध्य प्रदेश के इन चार खिलाड़ियों ने इस सीजन कमाल का प्रदर्शन किया और जमकर सुर्खियां बटोरी। इस लेख में हम मध्य प्रदेश के उन क्रिकेटरों के बारे में बात करेंगे जिन्होंने इस आईपीएल सीजन में कमाल का प्रदर्शन किया है।

मध्य प्रदेश के वो चार खिलाड़ी जिन्होंने इस आईपीएल सीजन में किया कमाल का प्रदर्शन

1) आवेश खान

Avesh Khan. (Photo Source: IPL/BCCI)

मध्य प्रदेश के इंदौर शहर में जन्में आवेश खान आईपीएल 2022 के सबसे महंगे खिलाड़ियों में से एक थे। आवेश ने साल 2017 में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की तरफ से अपना आईपीएल डेब्यू किया। फिर उसके अगले साल यानी की 2018 में उन्होंने विजय हजारे ट्रॉफी में मध्य प्रदेश की ओर से लिस्ट-ए क्रिकेट में पदार्पण किया।

पिछले आईपीएल सीजन तक आवेश खान दिल्ली कैपिटल्स का हिस्सा थे। मेगा ऑक्शन में उन्हें लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम ने इस सीजन 10 करोड़ रुपये में खरीदा था। आईपीएल 2022 में उनके प्रदर्शन की बात करें तो आवेश खान ने इस सीजन कुल 13 मैच खेले। इस दौरान उन्होंने 23.11 की गेंदबाजी औसत और 8.73 की इकॉनमी के साथ कुल 18 विकेट अपने नाम किए।

Page 1 / 4
Next

Advertisement