टी-20 वर्ल्ड कप 2022: चाहे कुछ भी हो जाए केएल राहुल नहीं होंगे प्लेइंग XI से बाहर - क्रिकट्रैकर हिंदी

टी-20 वर्ल्ड कप 2022: चाहे कुछ भी हो जाए केएल राहुल नहीं होंगे प्लेइंग XI से बाहर

तमाम लोग यही कह रहे हैं कि केएल राहुल को प्लेइंग XI से बाहर कर दिया जाना चाहिए लेकिन मुख्य कोच राहुल द्रविड़ इस चीज को लेकर बिल्कुल भी तैयार नहीं है।

rahul dravid and kl rahul (pic source-twitter)
rahul dravid and kl rahul (pic source-twitter)

टी-20 वर्ल्ड कप 2022 में भारतीय टीम की ओपनिंग काफी निराशाजनक रही है। टीम खुद इस चीज को लेकर काफी परेशान है। बता दें अभी तक भारत ने तीन मुकाबले खेले हैं और इन तीनों ही मुकाबलों को मिलाकर रोहित शर्मा और केएल राहुल की साझेदारी ने 41 रन बनाए हैं। इसी के चलते टीम के मिडिल ऑर्डर के बल्लेबाजों के ऊपर काफी दबाव देखने को मिला है।

भले ही नीदरलैंड के खिलाफ रोहित शर्मा ने बेहतरीन शतक जड़ा था लेकिन केएल राहुल का बल्ला अभी तक इस मुख्य टूर्नामेंट में खामोश रहा है। सलामी बल्लेबाज ने 3 मुकाबलों में मात्र 22 रन बनाए हैं और इसी वजह से सोशल मीडिया पर उनको जमकर ट्रोल किया जा रहा है।

तमाम लोग यही कह रहे हैं कि केएल राहुल को प्लेइंग XI से बाहर कर दिया जाना चाहिए लेकिन मुख्य कोच राहुल द्रविड़ इस चीज को लेकर बिल्कुल भी तैयार नहीं है। बांग्लादेश के खिलाफ मुकाबले से पहले प्रेस कॉन्फ्रेंस में मुख्य कोच ने यह बात साफ कर दी है कि भले ही राहुल अपने बेहतरीन फॉर्म में नहीं है लेकिन वो उनका समर्थन करेंगे।

PTI जर्नलिस्ट कुशन सरकार ने ट्वीट किया। इस ट्वीट के मुताबिक राहुल द्रविड़ ने कहा है कि, ‘शब्दों और कार्यों में हमने केएल राहुल के लिए पूरा समर्थन दिखाया है।’

हमें पूरा भरोसा है कि केएल राहुल जबरदस्त वापसी करेंगे: राहुल द्रविड़

राहुल द्रविड़ ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में आगे कहा कि, ‘केएल राहुल बहुत ही कमाल के खिलाड़ी हैं और हमें पूरा भरोसा है कि वो जबरदस्त वापसी करेंगे। ऐसी परिस्थितियों में खेलना दुनिया के किसी भी ओपनर के लिए काफी मुश्किल है। मुझे और रोहित को इस चीज को लेकर बिल्कुल भी चिंता नहीं सता रही है कि कौन ओपनिंग करेगा क्योंकि मुझे पता है कि केएल राहुल अपने दिन में कमाल का प्रदर्शन करने की क्षमता रखते हैं।’

पत्रकार विक्रांत गुप्ता के ट्वीट के मुताबिक मुख्य कोच ने आगे कहा कि, ‘अगर हमें वर्ल्ड कप जीतना है तो अच्छा प्रदर्शन करके दिखाना होगा। पर्थ में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेले गए मुकाबले में हमसे गलतियां हुई थी लेकिन अब हम उन्हें गलतियों को ठीक करना चाहेंगे।’

दिनेश कार्तिक को लेकर द्रविड़ ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में आगे कहा कि, ‘ दिनेश कार्तिक अब पहले से बेहतर है, वो ट्रेनिंग के लिए भी टाइम से पहुंच जा रहे हैं। उनको लेकर हम कल सुबह फैसला लेंगे।’