WPL 2023: पहले सीजन ने लूटी महफिल, महिला क्रिकेट में बन गया विश्व रिकाॅर्ड 

WPL के पहले सीजन की चैंपियन मुंबई इंडियंस बनी है। 

Advertisement

Harmanpreet Kaur (Photo Source: Twitter)

महिला प्रीमियर लीग (WPL) के पहले सीजन का फाइनल मैच मुंबई इंडियंस और दिल्ली कैपिटल्स वुमेन, टीम के बीच मुंबई के ब्रेबोर्न स्टेडियम में 26 मार्च को हुआ था। बता दें कि इस फाइनल मैच को जियो सिनेमा पर 10 मिलियन से अधिक व्यू मिले हैं।

Advertisement
Advertisement

इसके साथ ही जियो सिनेमा WPL के पहले सीजन में किसी भी महिला क्रिकेट टूर्नामेंट की सबसे अधिक व्यूअरशिप प्रदान करने वाला प्लेटफाॅर्म बन गया है। बता दें कि टूर्नामेंट के हर एक मैच को 50 मिनट से अधिक समय तक देखा गया है। साथ ही लीग के पहले सीजन को जियो सिनेमा पर फ्री में लाइव टेलिकास्ट किया गया था।

हमारा लक्ष्य टूर्नामेंट को विश्व में बड़ा बनाना है- अनिल जयराज

बता दें कि लीग के पहले सीजन में रिकाॅर्ड तोड़ व्यूअरशिप मिलने के बाद जियो सिनेमा के स्पोर्ट्स सीईओ अनिल जयराज ने बड़ा बयान दिया है। जयराज ने कहा- हमरा विजन फिल्हाल महिला प्रीमियर लीग को महिलाओं की सबसे बड़ी स्पोर्ट्स लीग बनाने पर है, और ये व्यूअरशिप उस दिशा में एक बड़ा कदम है।

पहले ही सीजन में इसे दुनिया ने सबसे बड़ा महिलाओं का देखे जाने वाला इवेंट बना दिया और यह इसकी सफलता का प्रमाण है। साथ ही हम अपने 50+ विज्ञापन साझेदारों को धन्यवाद देना चाहते हैं, जिनकी वजह से हमने दर्शकों की संख्या को बढ़ाया और उन्हें मैच देखने का वर्ल्ड क्लास अनुभव प्रदान किया।

गौरतलब है कि जियो सिनेमा पर महिला प्रीमियर लीग का फ्री प्रसारण भी इसकी व्यूअरशिप में बढ़ोत्तरी का एक बड़ा कारण है। तो वहीं आईपीएल 2023 के लिए जियो सिनेमा जियो, एयरटेल, वी और सीएसएनएल नेटवर्क के लिए भी उपलब्ध रहेगा।

साथ ही आईपीएल के आगामी सीजन का प्रसारण जियो सिनेमा पर बड़ा ही मनोरंजक होने वाला है, जिसमें 13 भाषाओं में कमेंट्री के अलावा 4K फीड व मल्टी कैमरा एंगल से मैच देखने का रोमांच भी फैंस को मिलने वाला है।

Advertisement