जिम्बाब्वे दौरे के लिए रवाना हुई टीम इंडिया, BCCI ने पोस्ट शेयर कर दी जानकारी

18 अगस्त को खेला जाएगा पहला वनडे मैच।

Advertisement

Team India (Photo Source: Twitter)

टीम इंडिया को 18 अगस्त से जिम्बाब्वे के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज खेलनी है और इसके लिए भारतीय टीम के खिलाड़ी कोच वीवीएस लक्ष्मण के साथ जिम्बाब्वे रवाना हो चुके हैं। इस दौरे के लिए टीम इंडिया के कप्तान केएल राहुल होंगे वहीं शिखर धवन उपकप्तान की भूमिका में नजर आएंगे।

Advertisement
Advertisement

बीसीसीआई ने सोशल मीडिया पर कोच वीवीएस लक्ष्मण, शिखर धवन, दीपक चाहर समेत कई अन्य खिलाड़ियों की तस्वीरें पोस्ट कर इसकी जानकारी दी। सीरीज का पहला मुकाबला 18 अगस्त को खेला जाएगा, वहीं अन्य दो मुकाबले 20 और 22 अगस्त को खेले जाएंगे।

यहां देखिए बीसीसीआई का वो पोस्ट

जिम्बाब्वे दौरे पर रवाना होने से पहले शिखर धवन ने अपनी इंस्टा स्टोरी पर एक तस्वीर पोस्ट की थी जिसमें वह एयरपोर्ट पर सोते नजर आ रहे थे। और वो स्टोरी देखने के बाद फैंस तरह-तरह के रिएक्शन भी दे रहे हैं।

आखिरी वक्त पर केएल राहुल को बनाया गया कप्तान

बता दें, बीसीसीआई ने 31 जुलाई को जिम्बाब्वे दौरे के लिए 15 सदस्यीय टीम का ऐलान कर दिया था और उस समय टीम की कमान शिखर धवन को सौंपी गई थी। मगर कुछ दिनों पहले केएल राहुल ने अपना फिटनेस टेस्ट पास किया तो उन्हें टीम शामिल किया गया और साथ ही में बीसीसीआई ने उन्हें कप्तान भी नियुक्त किया।

इस दौरे से पहले कप्तान के अलावा टीम का कोच भी बदला है। एशिया कप से पहले नियमित कोच राहुल द्रविड़ को आराम देकर बीसीसीआई ने वीवीएस लक्ष्मण को बतौर कोच जिम्बाब्वे भेजा है। इससे पहले टीम इंडिया वेस्टइंडीज दौरे पर थी, जहां उन्होंने टी-20 और वनडे सीरीज दोनों में जीत दर्ज की।

भारत की वनडे टीम जिम्बाब्वे दौरे के लिए: केएल राहुल (कप्तान), शिखर धवन (उप-कप्तान), ऋतुराज गायकवाड़, शुभमन गिल, दीपक हुड्डा, राहुल त्रिपाठी, ईशान किशन (wk), संजू सैमसन (wk), वाशिंगटन सुंदर, शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव, अक्षर पटेल, अवेश खान, प्रसिद्ध कृष्णा, मोहम्मद सिराज, दीपक चाहर

Advertisement