ईशान किशन एक बार फिर रहे फ्लॉप तो ट्विटर पर ठनका फैंस का माथा

ईशान किशन को ऑस्ट्रेलिया के ऑलराउंडर मार्कस स्टोइनिस ने एलबीडब्ल्यू आउट किया।

Advertisement

Ishan Kishan and Marcus Stoinis (Image Source: Twitter)

भारत के युवा विकेटकीपर-बल्लेबाज ईशान किशन का सीमित ओवरों के क्रिकेट में खराब प्रदर्शन जारी है। वह इस समय मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले जा रहे पहले वनडे में मात्र तीन रन बनाकर आउट हुए। ईशान मात्र 8 गेंदे खेल पाए और टीम इंडिया की पारी के दूसरे ओवर में चलते बने।

Advertisement
Advertisement

आपको बता दें, भारत के बाएं-हाथ के बल्लेबाज को ऑस्ट्रेलिया के ऑलराउंडर मार्कस स्टोइनिस ने एलबीडब्ल्यू आउट किया। इस बीच, ईशान किशन ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले वनडे में न केवल बल्ले के साथ विफल रहे, बल्कि अपनी टीम का एक रिव्यू भी बर्बाद कर दिया। दरअसल, अंपायर द्वारा को आउट दिए जाने के बाद, भारतीय विकेटकीपर ने शुभमन गिल से बात की और रिव्यू के लिए इशारा किया।

ईशान किशन ने डुबोया भारत का एक रिव्यू

हालांकि, गेंद स्टंप्स पर लगी थी, इसलिए किशन को केवल 3 रन बनाकर वापस लौटना पड़ा, और भारत का रिव्यू बर्बाद हो गया। इससे पहले मोहम्मद शमी (3/17), मोहम्मद सिराज (3/19) और रविंद्र जडेजा (2/46) की शानदार गेंदबाजी के बदौलत भारतीय क्रिकेट टीम ऑस्ट्रेलिया को 36 ओवरों के अंदर 188 रनों पर रोकने में कामयाब रही। इस समय भारत का स्कोर 14 ओवरों में चार विकेट के नुकसान पर 58 है।

आपको बता दें, ईशान किशन के अलावा, शुभमन गिल (20), विराट कोहली (4) और सूर्यकुमार यादव (0) भी ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बल्ले के साथ विफल रहे। इस बीच, ईशान किशन को लगातार फ्लॉप होने के बावजूद मौका देने के लिए फैंस ट्विटर पर कोच राहुल द्रविड़ और भारतीय टीम मैनेजमेंट की जमकर आलोचना कर रहे हैं।

कुछ फैंस का मानना है कि इतनी विफलताओं के बावजूद किशन को मौका दिया जा रहा है तो फिर संजू सेमसन को क्यों नहीं दिया गया? वहीं कुछ फैंस कह रहे हैं कि किशन तगड़े गेंदबाजों के सामने टिकने वाले बल्लेबाजों में से नहीं हैं, तो कुछ का मानना है उन्हें बतौर ओपनर खिलाना ही बेकार है।

यहां देखिए ईशान किशन के एक और फ्लॉप शो पर कैसे रही ट्विटर प्रतिक्रियाएं

Advertisement