रवि शास्त्री, आर अश्विन और वसीम जाफर ने हार्दिक पांड्या के विवादास्पद विकेट पर हैरानी जाहिर कर कही तीखी बात - क्रिकट्रैकर हिंदी

रवि शास्त्री, आर अश्विन और वसीम जाफर ने हार्दिक पांड्या के विवादास्पद विकेट पर हैरानी जाहिर कर कही तीखी बात

हार्दिक पांड्या को विवादित रूप से आउट दिए जाने के बाद 38 गेंदों में 28 रन बनाकर पवेलियन लौटना पड़ा।

Hardik Pandya, Ashwin and Ravi Shastri (Image Source: Getty Images)
Hardik Pandya, Ashwin and Ravi Shastri (Image Source: Getty Images)

टीम इंडिया के उप-कप्तान हार्दिक पांड्या को 18 जनवरी को हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेले गए पहले वनडे में विवादास्पद तरीके से आउट करार दिया गया, जिसे लेकर सोशल मीडिया पर काफी आक्रोश देखा गया।

हार्दिक पांड्या खुद जिस तरह से आउट करार दिए गए, उससे बिल्कुल खुश नहीं थे और मैदान पर ही भड़क गए थे, और अब क्रिकेट कमेंटेटर रवि शास्त्री, अनुभवी ऑफ-स्पिनर रविचंद्रन अश्विन और पूर्व सलामी बल्लेबाज वसीम जाफर ने इस विवादास्पद फैसले पर अपनी प्रतिक्रिया जाहिर की है।

दरअसल, भारतीय क्रिकेट टीम की पहली पारी के 40वें ओवर में, पांड्या ने डेरिल मिचेल की एक गेंद पर अपर कट शॉट खेलने की कोशिश की, लेकिन वह चूक गए और गेंद सीधे विकेटकीपर टॉम लेथम के दस्तानों में जा लगी और गिल्लियां जल उठीं। टॉम लेथम और न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के अन्य खिलाड़ियों ने विकेट की अपील की, जिसके बाद मैदानी अंपायरों ने इसे टीवी अंपायर के पास भेज दिया।

हार्दिक पांड्या को अजीबोगरीब तरीके से आउट दिए जाने पर बड़ा विवाद खड़ा हो गया है

तीसरे अंपायर ने विकेट की जांच की और एक विवादास्पद फैसला लिया कि लेथम के दस्तानों से स्टंप्स की बेल्स नहीं जली, बल्कि डेरिल मिचेल ने पांड्या को क्लीन बोल्ड किया। जिसके बाद भारतीय ऑलराउंडर काफी गुस्से में नजर आए और सही भी था, क्योंकि ऐसा लग रहा था कि गेंद ने नहीं बल्कि टॉम लेथम के दस्तानों ने बेल्स को छुआ था। इस घटना ने सोशल मीडिया पर पर विवाद खड़ा कर दिया, और कमेंटेटरों को हैरान कर दिया।

रवि शास्त्री ने कमेंट्री के दौरान कहा: “ओह, इसे आउट दे दिया गया है! डेरिल मिचेल को इस फैसले से खुश होना चाहिए। लेकिन क्या सच में उन्हें खुश होना चाहिए? क्योंकि अगर आप दोबारा नजर डालेंगे कि कीपर के दस्ताने कहां हैं, स्टंप्स के पास से गेंद कहां से गुजरी, तो ऐसा लग रहा था कि गेंद स्टंप्स से कम से कम एक इंच, डेढ़ इंच ऊपर थी। गेंद स्पष्ट रूप से स्टंप्स के ऊपर से गुजरती हुई नजर आ रही है। आप साफ-साफ देख सकते हैं कि जब गेंद दस्तानों में जा रही होती है, तब वहां कोई बेल्स नहीं जल रही होती है, लाइट इसके बाद ही जली है। आप देख सकते हैं कि दस्ताने गेंद की तुलना में गिल्लियों के बेहद करीब हैं।”

वहीं, अश्विन का भी मानना है कि पांड्या “नॉट आउट” थे। उन्होंने ट्विटर पर लिखा: “आप स्प्लिट स्क्रीन और रिप्ले के बारे में भूल जाओ, शुभमन गिल के कट शॉट ने साबित कर दिया कि हार्दिक स्पष्ट रूप से नॉट आउट क्यों थे।” जबकि वसीम जाफर ने ट्विटर पर अपनी निराशा जाहिर करते हुए कहा कि: “हार्दिक के साथ नाइंसाफी हुई।”

यहां देखिए आर अश्विन और वसीम जाफर के ट्वीट्स

close whatsapp