क्या अर्शदीप सिंह ने जानबूझकर 5 नो बॉल फेंकी? सुनील गावस्कर ने गुस्से में आकर दे दिया उटपटांग बयान - क्रिकट्रैकर हिंदी

क्या अर्शदीप सिंह ने जानबूझकर 5 नो बॉल फेंकी? सुनील गावस्कर ने गुस्से में आकर दे दिया उटपटांग बयान

सुनील गावस्कर ने श्रीलंका के खिलाफ दूसरे T20I में 7 नो बॉल फेंके जाने के बाद भारतीय गेंदबाजों की क्लास लगाई।

Sunil Gavaskar and Arshdeep Singh (Image Source: Twitter)
Sunil Gavaskar and Arshdeep Singh (Image Source: Twitter)

भारत के पूर्व कप्तान और महान बल्लेबाज सुनील गावस्कर का गुस्सा इस समय चरम पर है, और इसका कारण 5 जनवरी को पुणे के महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में भारत और श्रीलंका के बीच खेले गए दूसरे T20I में भारतीय गेंदबाजों द्वारा सात नो बॉल फेंकना हैं।

आपको बता दें, इस भारत बनाम श्रीलंका दूसरे T20I में अर्शदीप सिंह (2 ओवरों में 0/37) ने पांच नो बॉल डाली, वहीं उमरान मलिक (4 ओवरों में 3/48) और शिवम मावी (4 ओवरों में 0/53) ने एक-एक नो बॉल फेंकी, जिसके कारण श्रीलंकाई बल्लेबाजों को फ्री हिट के दौरान काफी रन बटोरने को मिल गए।

इस बीच, श्रीलंका के खिलाफ टीम इंडिया की 16 रनों की हार के बाद सुनील गावस्कर ने सात नो बॉल फेंकने के लिए भारतीय तेज गेंदबाजों की आलोचना की और कहा वे एक मैच में इतने सारे नो बॉल नहीं फेंक सकते, जबकि ये उनके कंट्रोल में हैं। उन्होंने सीधे-सीधे कहा भारतीय गेंदबाजों से जानबूझकर गलती हुई हैं।

नो बॉल नहीं फेंकना आपके नियंत्रण में है: सुनील गावस्कर

सुनील गावस्कर ने स्टार स्पोर्ट्स पर कहा: ‘आप नो बॉल नहीं फेंक सकते हैं, और वो भी इतनी सारी तो बिलकुल भी नहीं। आप एक प्रोफेशनल होने के नाते ऐसा बिलकुल भी नहीं कर सकते। हमें अक्सर सुनने मिलता हैं कि आधुनिक युग के क्रिकेटर कहते रहते हैं कि चीजें हमारे नियंत्रण में नहीं हैं। जो सरासर गलत है, क्योंकि नो बॉल नहीं फेंकना आपके नियंत्रण में है। आपके गेंद डालने के बाद क्या होता है, बल्लेबाज क्या करता है, यह दूसरी बात है, लेकिन नो बॉल नहीं फेंकना पूरी तरह से आपके नियंत्रण में होता है।’

आपको बता दें, अर्शदीप सिंह द्वारा श्रीलंका के खिलाफ फेंकी गई पांच नो-बॉल एक भारतीय गेंदबाज द्वारा एक T20I पारी में फेंकी गई सबसे अधिक नो-बॉल हैं। उन्होंने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ चार नो-बॉल फेंकने के अपने पिछले रिकॉर्ड को तोड़ते हुए T20I क्रिकेट में एक पारी में सबसे अधिक नो-बॉल फेंकने का रिकॉर्ड अपने नाम किया हैं। इस लिस्ट में अर्शदीप और वेस्टइंडीज के कीमो पॉल के साथ संयुक्त रूप से टॉप पर है।

close whatsapp